साध्वी प्रज्ञा के गोड्से वाले बयान पर मोदी की कड़ी प्रतिक्रिया …!

May 17, 2019 | samvaad365

इन दिनों देश में चुनाव चल रहा है और चुनावी मौसम में कई प्रत्याशी अपने बयान के लिए भी जाने जा रहे हैं. एमपी के भोपाल से बीजेपी ने साध्वी प्रज्ञा को अपना प्रत्याशी बनाया था जिसके बाद इस सीट पर भी कई लोगों की नजरें पड़ गई है. साध्वी प्रज्ञा नें हाल ही में नाथूराम गोडसे पर बयान दिया था. प्रज्ञा ने गोड्से को देशभक्त करार दे दिया था. जिसके बाद प्रज्ञा इस बयान पर घिरती हुई भी नजर आईं. जब विवाद आगे बढ़ा तो प्रज्ञा ने अपने इस बयान पर माफी भी मांगी. और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया भी इस बयान पर सामने आई है. पीएम मोदी ने अपने एक इंटरव्यू में प्रज्ञा के इस बयान पर चुप्पी तोड़ी है.

पीएम ने कहा कि मैं प्रज्ञा ठाकुर को इस बयान के लिए मन से कभी भी माफ नहीं करूंगा. साथ ही पीएम ने इस बयान पर सख्त रूख दिखाते हुए कहा कि सभ्य समाज में ऐसी बातें नहीं कही जाती हैं. पीएम मोदी ने कहा कि इस तरह का बयान घृणा के लायक है.

 महात्मा गांधी या गोड्से के बारे में जो भी बयान सामने आ रहे हैं … वो भयंकर खराब हैं… आलोचना के लायक हैं घृणा के लायक है…. सभ्य समाज में एसी भाषा नहीं चलती है.. भले ही उन्होंने माफी मांग ली हो लेकिन मैं उनको मन से कभी भी माफ नहीं करूंगा… .. नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री’’

आपको बता दें कि प्रज्ञा के इस बयान पर अनुशासन समिति से रिपोर्ट मांगी गई है.. साथ ही आपको ये भी बता दें कि जब प्रज्ञा ने अपने इस बयान पर माफी मांगी तब उन्होंने नाथूराम गोडसे के बारे में कोई जिक्र नहीं किया. अब देखना ये है कि पीएम मोदी के सख्त बयान के बाद पार्टी प्रज्ञा ठाकुर के उपर क्या एक्शन लेती है.

संवाद365/काजल

यह खबर भी पढ़ें-पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

37662

You may also like