MP सीएम शिवराज कैबिनेट का विस्तार… पांच मंत्रियों ने ली शपथ… सिंधिया के दो करीबी शामिल

April 21, 2020 | samvaad365

भोपाल: मंगलवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया। इस शपथ समारोह में पांच विधायकों ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली जिसमें कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक मंत्री भी शामिल रहें। राजभवन में राज्यपाल लालजी टंडन ने सभी नए मंत्रियों को शपथ दिलवाई। जिसमें नरोत्तम मिश्रा, कमल पटेल, मीना सिंह, तुलसीराम सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत ने शपथ ग्रहण की। वहीं तुलसीराम सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत की गिनती ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों में होती है। देश में चल रहे कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ये शपथ ग्रहण समारोह संपन्न किया गया। समारोह में किसी भी वीवीआईपी को न्योता नहीं दिया गया था और जो लोग समारोह में शामिल हुए वह मास्क लगाकर और उचित दूरी बनाते दिखे। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में सरकार 29 दिन पहले ही बन चुकी थी लेकिन सरकार का विस्तार 29 दिन बाद मंगलवार को किया गया।

यह खबर भी पढ़ें-टिहरी: लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर टीएचडीसी के 7 कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज

यह खबर भी पढ़ें-“59 जिलों में 14 दिनों से एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं…” जानिए और क्या कहा स्वास्थ्य मंत्रालय ने

संवाद365/काजल

48838

You may also like