मसूरी: शिफन कोर्ट के परिवारों के लिए आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन, आप ने की परिवारों के विस्थापन की मांग

September 22, 2020 | samvaad365

मसूरी: मसूरी के शिफन कोर्ट में रोपवे निर्माण को लेकर आवासहीन किए गये 84 परिवारों को आवास उपलब्ध कराने के लिए अब आम आदमी पार्टी ने  भी प्रदर्शन शुरू कर दिया है। आप ने जुलूस निकाल कर प्रदर्शन करते हुए नगर पालिका प्रांगण में पहुंचकर जमकर नारेबाजी की। जिसके बाद आप कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका अध्यक्ष को बुलाने की मांग की लेकिन नगर पालिका अध्यक्ष के न आने पर सभी प्रदर्शनकारी प्रांगण में ही धरने पर बैठ गए।

आपको बता दें कि शिफन कोर्ट में 84 परिवारों को हटाया गया था जिसके बाद उनके समर्थन में कई संगठनों ने प्रदर्शन किया है। सभी की मांग है कि उन परिवारों के रहने की व्यवस्था करवाई जाए लेकिन इसपर अभी भी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी के मसूरी विधानसभा प्रभारी नवीन परसाली ने कहा कि कोरोना काल के दौरान हटाए गए परिवारों के लिए आवास की व्यवस्था न करना निंदनीय है, यह प्रशासन का दायित्व है कि सभी परिवारों के लिए व्यवस्था की जाए।

वहीं पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि मजदूरों को प्रशासन ने हटाया है, लेकिन पालिका मानवता के नाते इन गरीबों की व्यवस्था कर रही है, अभी तक करीब 35 परिवारों को विस्थापित किया जा चुका है. तथा छह परिवारों को एक दो दिन में विस्थापित किया जायेगा. धीरे धीरे सभी के लिए व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने कहा कि पालिका भूमि देने को तैयार है इसके लिए बोर्ड बैठक की जा रही है ताकि प्रशासन इनकी व्यवस्था करे.

https://youtu.be/uC0E1dgg3rg

सिफन कोर्ट से हटाए गए परिवारों को लेकर विरोध प्रदर्शन लगातार चल रहे हैं। कई संगठनों के बाद आम आदमी पार्टी भी अब इस विरोध में शामिल हुई है लेकिन विस्थापन को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है हालांकि पालिका का कहना है कि सभी के लिए मानवता के नाते व्यवस्था की जा रही है।

यह खबर भी पढ़ें-कौशांबी: 9.55 लाख की ऑनलाइन ठगी मामला, पुलिस ने अंतर्राज्यीय 3 साइबर लुटेरे किए गिरफ्तार

संवाद365/राजवीर रौछेला

54576

You may also like