केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत अब जुड़ेगा नैनीसैनी हवाई अड्डा

January 17, 2019 | samvaad365

केन्द्र सरकार की उडा़न योजना के तहत पिथौरागढ़ का नैनीसैनी हवाई अड्डा जुड़ने जा रहा है। इस हवाई अड्डे से कल से नियमित रुप से देहरादून और पंतनगर के लिये हवाई सेवा शुरु होने जा रही है। लम्बे समय से इस हवाई अड्डे से सेवा शुरु होने का इंतजार लोगों को था। साल 1993 से इस हवाई अड्डे के  निर्माण का काम शुरु हुआ था। जिसको पूरा होने मे तीन दशक का समय लग गया।

पिछले दिनों ही डीजीसीए ने इस हवाई अड्डे को स्वीकृति प्रदान की थी इसके बाद यहां से हवाई सेवा शुरु होने का रास्ता साफ हुआ था। इस रुट पर हवाई सेवा हैरिटेज ऐविशन कम्पनी देने जा रही है। पिथौरागढ़ से देहरादून और पंतनगर के लिये लोग 1570 और 1410 रुपये मे हवाई सफर कर सकते है। पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी का कहना है कि कल से शुरु होने जा रही इस हवाई सेवा मे पहले दिन यात्रियों का पारम्परिक तरीके से स्वागत किया जाएगा। जिसकी तैयारी अपने अन्तिम चरण में है।

यह खबर भी पढ़ें-चमोली में पूर्व सीएम हरदा की जनसभा, बीजेपी पर लगाए कई आरोप

यह खबर भी पढ़ें-उत्तराखंड पूर्व सीएम हरीश रावत का दावा, पांचों लोकसभा सीटों पर होगी जीत

पिथौरागढ़/मनोज चंद

30215

You may also like