नए साल पर सरकारी अस्पतालों में इलाज़ कराना होगा महंगा,जानिए क्या कुछ होगा नया बजट

January 1, 2019 | samvaad365

प्रदेशभर के सरकारी अस्पतालों में नए साल से इलाज महंगा हो जाएगा । जी हां मरीजों को जांच से लेकर अन्य सभी सुविधाओं के लिए 10 फीसद अधिक पैसा खर्च करना होगा। एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन व पैथोलॉजी जांच का शुल्क आज से बढ़ा दिया गया।

ओपीडी पर्चा जो अब तक 21 रुपये का बनता था, उसका शुल्क एक जनवरी से 23 रुपये कर दिया गया। इसी तरह सीटी स्कैन का शुल्क 1529 रुपये से बढ़कर 1579, अल्ट्रासाउंड का शुल्क 428 से बढ़कर 468, एक्स-रे का 161 से बढ़कर 177 रुपये और ईसीजी का शुल्क 215 से बढ़कर 235 रुपये हो गया।

बता दें, सरकारी अस्पतालों में शुल्क को लेकर वर्ष 2010 में शासनादेश जारी हुआ था। जिसमें हर साल एक जनवरी से शुल्क में दस प्रतिशत की वृद्धि का प्रावधान है। यह शासनादेश अब तक प्रभावी है। इस कारण हर साल सरकारी अस्पतालों में उपचार दस फीसद महंगा होता जा रहा है। इसका असर आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों पर पड़ता है।

वहीं पैथोलॉजी की लिपिड प्रोफाइल जांच भी 319 रुपये से बढ़कर 350 रुपये, केएफटी 256 रुपये से बढ़कर 276 रुपये हो गया। राहत की बात यह है कि दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल व अन्य मेडिकल कॉलेजों पर यह शासनादेश लागू नहीं हुआ। ऐसे में यहां मरीजों को पुराना ही शुल्क देय होगा।

यह ख़बर भी पढ़े- आज भी सड़क की आस लगाए बैठा है चमोली का ये सैनिक बाहुल्य गांव

यह ख़बर भी पढ़े-  अपनी कॉमेडी से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले ये मशहूर हास्य कलाकार नहीं देख पाए नए साल की सुबह…

देहरादून/संध्या सेमवाल

28975

You may also like