बंगाल में बोले निशंक CAA पर राजनीतिक भ्रमजाल से रहें दूर

December 31, 2019 | samvaad365

रविवार को केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने बंगाल बीजेपी कार्यालय में प्रेस वार्ता को सम्बोधित किया. इस दौरान निशंक ने नागरिकता संशोधन अधिनियम की महत्ता को बताया और सभी से राजनीति से प्रेरित भ्रमजाल से दूर रहने का आग्रह किया.  डॉ निशंक ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 अल्पसंख्यक शरणार्थियों को वर्षों से चली आ रही यंत्रणा से निजात दिलाने के उद्देश्य से लाया गया है. प्रधानमंत्री मोदी  ने इस अधिनियम की मूल भावना को बड़े अच्छे ढंग से अभिव्यक्त किया है. उन्होंने कहा नागरिकता संशोधन विधेयक कोई उपकार नहीं है.  यह अधिनियम भारत मां में आस्था रखने वालों के हितों की रक्षा करेगा.

(संवाद 365/ मोहित पोखरियाल)

यह खबर भी पढ़ें- बागेश्वर:  जोरो से चल रही है उत्तरायणी मेले की तैयारी

45047

You may also like