नए साल पर सीएम ने दी दून को जिला अस्पताल की सौगात

January 2, 2019 | samvaad365

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत में नए साल के मौके पर देहरादून वासियों को जिला अस्पताल की सौगात दी है। ये अस्पताल दीनदयाल पंडित उपाध्याय जिला अस्पताल के नाम से जाना जाएगा ।आपको बता दें कि देहरादून के दून अस्पताल को मेडिकल कॉलेज का दर्जा मिलने के बाद राजधानी में कोई भी जिला अस्पताल नहीं था।

ऐसे में लंबे समय से राजधानी में एक जिला अस्पताल की मांग की जा रही थी । आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून के कोरोनेशन अस्पताल को जिला अस्पताल का दर्जा दिया है ।जहां पर मरीजो के लिए  सीटी स्कैन एमआरआई  अल्ट्रासाउंड सभी खून की जांच जैसी सभी सुविधाएं दी जाएंगी। तकरीबन 41 करोड़ की लागत से बनने वाले इस अस्पताल को 18 महीने में बनाकर तैयार कर दिया जाएगा। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। अपर स्वस्थ्य सचिव युगल किशोर पन्त ने बताया ये  प्रदेश का सबसे अत्याधुनिक अस्पताल बनेगा इस  100 बेड के अस्पताल में एमआरआई समेत आईसीयू की व्यवस्था होगी

यह खबर भी पढ़ें-पहाड़ी शैली के मकान बनाओगे तो एक मंजिल की छूट मिलेगी

यह खबर भी पढ़ें- स्पर्श गंगा टीम ने नीलकंठ महादेव क्षेत्र में चलाया स्वच्छता अभियान

देहरादून/ संध्या सेमवाल

29069

You may also like