पौड़ी: त्रिवेंद्र ने अपने ड्रीम प्रोजैक्ट ल्वाली झील के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

April 1, 2021 | samvaad365

पौड़ी पहुंचे उत्तराखण्ड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने ड्रीम प्रोजैक्ट ल्वाली झील के निर्माण कार्यो का निरीक्षण ल्वाली क्षेत्र में पहुंचकर बारिकी से किया. पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि ये निर्माणाधीन झील भले ही कोरोना काल के चलते दिये गये समय पर अब तक पूरी बनकर तैयार ना हो पायी हो लेकिन ये झील आने वाले समय में पर्यटको के आकृषण का बडा केंद्र बनेगी. वहीं आने वाले समय में इस झील के जरिये जल संवर्धन का कार्य भी किया जायेगा जिससे क्षेत्र में पेयजल किल्लत का निवारण भी आने वाले समय में हो सकेगा.

पूर्व सीएम को अधिकारियों ने बताया कि 80 फीसदी कार्य झील का पूर्ण कर लिया गया है. जबकि शेष कार्य को गति दी जा रही है, पूर्व सीएम नेे कहा कि पहाडों की विकट पेयजल समस्या से वे अच्छी तरह से वाकिफ हैं जहां गर्मीयों का दौर शुरू होते ही पेयजल के लिये हाहाकार मचता है. इसलिए पूर्व से ही उनका फोकस जल संरक्षण और संवर्द्धन पर रहा है जिसके लिये जल स्त्रोतो को रिचार्ज करना महत्वपूर्ण हैं तभी पहाड को पेयजल किल्ल्त से राहत मिल सकेगी. पूर्व सीएम ने बताया कि रांसी स्टेडियम का भी उन्होने आज निरीक्षण किया है जिससे आने वाले समय में देश प्रदेश के युवा रांसी हाई एल्टीटयूड स्टेडियम में अपना भविष्य सवार इस हाई एल्टीटयूड ट्रैनिंग सैंटर में प्रशिक्षण लेकर सवार पायेंगे जबकि एसडीआरएफ भी यहां आपदा का प्रशिक्षण लें पायेंगे त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि उनके ये दोनो ड्रीम प्रोजैक्ट पौड़ी को एक नई पहचान आने वाले समय में देंगे जिसका निरीक्षण कर उन्हे कार्य प्रगति का भी जायजा लिया.

(संवाद 365/भगवान सिंह)

यह भी पढ़ें- डोईवाला सीट छोड़ने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का बड़ा बयान !

59779

You may also like