पीडीपी नेताओं द्वारा कश्मीरी छात्रों को दून से ले जाने के मामले ने पकड़ा तुल

February 21, 2019 | samvaad365

पीडीपी नेताओ द्वारा कश्मीरी छात्रों को देहरादून से ले जाने के मामले पर सियासत गरमाई हुई है। भाजपा विधायक सहित कैबिनेट मंत्रियों के इस पूरे मामले पर अलग-अलग बयान समाने आ रहे हैं। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने इस पूरे मामले में बड़ा बयान दिया है। महाराज का कहना है कि पीडीपी नेता का कश्मीरी छात्रों को ले जाना गलत है।

पीडीपी नेता छात्रों के परिजन नहीं है। पुलिस को मामले में पीडीपी नेताओ पर एफआईआर दर्ज करनी चाहिए। दूसरी तरफ पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के बयान से शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का बयान जुदा नजर आया। मंत्री मदन कौशिक का कहना है कि प्रदेश में रहना यहाँ से जाना छात्रों की अपनी इच्छा है, सरकार का इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं है। वहीं नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हिरदेश ने कहा कि छात्रों का किसी भी प्रकार से उत्पीड़न नहीं होना चाहिए।

यह खबर भी पढ़ें-उत्तराखंड बजट सत्र में स्थानीय विकास प्राधिकरण पर उठा सवाल

यह खबर भी पढ़ें-बजट सत्र में सफाई व्यवस्था और ट्रेंचिंग ग्राउंड को लेकर उठा सवाल

देहरादून/काजल

32733

You may also like