बेरीनाग में सड़क की मांग को लेकर 155 दिनों से क्रमिक अनशन पर हैं लोग

January 9, 2019 | samvaad365

बेरीनाग में क्षेत्रीय संर्घष समिति  कई दिनों से सड़क की मांग को लेकर क्रमिक अनशन कर रही है. चामाचैड़ भुवनेश्वर चैड़मन्या के द्वारा क्षेत्र की पाताल भुवनेश्वर मनगढ़ चैड़मन्या 15 किमी और 5किमी और के साथ ही राईआगर भूलकी अध्याली 10 किमी सड़क की मांग को लेकर पिछले 155 दिनों ने क्रमिक अनशन चल रहा है.

जहां विधायक मीना गंगोला पहुंची और लोनिवि और पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को मौके पर बुलाया साथ ही अनशकारियों से वार्ता की और बताया कि राईआगर भूलकीअध्याली सड़क प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क  10 किमी का शासनादेश जारी किया गया है. साथ ही जल्द ही निर्माण कार्य शुरू करने की बात भी कही.  विधायक ने बताया कि स्वीकृत सड़क फरवरी 2021 तक पूरी हो जाएगी.

यह खबर भी पढ़ें-पिथौरागढ़ में डाक कर्मियों ने किया सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

यह खबर भी पढ़ें-हरिद्वार में गुरुकुल महाविद्यालय को लेकर जारी है खींचतान

पिथौरागढ़/ मनोज चंद

29729

You may also like