दून आ सकते हैं पीएम मोदी, रुद्रपुर में बड़ी जनसभा को करेंगे संबोधित

February 10, 2019 | samvaad365

फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखण्ड दौरे पर आ रहे है जहा वह रुद्रपुर में एक बड़ी जनसभा को सम्बोधित करेंगे। बता दे कि केंद्र सरकार ने उत्तराखंड में एकीकृत सहकारी परियोजना विकास के लिये राज्य सरकार के 3,340 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी। इसी कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पीएम मोदी उत्तराखण्ड के उधम सिंह नगर में एक बड़ी जन सभा को सम्बोधित करेंगे। बीजेपी प्रवक्ता वीरेंद्र बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि पीएम इस दिन राष्ट्रीय सहकारिता विकास प्राधिकरण के स्वरोजगार से जुड़े योजनाओं की शुरूआत भी करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है ।

वही पीएम के दौरे पर उत्तराखंड कांग्रेस ने जमकर हमला बोला। कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी का कहना है कि बीजेपी डरी हुई है । उनके पास जनता के सवालों के जबाब नही है । बीजेपी ने 2014 में जो भी वादे किए उन्हें वो पूरा नही कर पाई और यही कारण है कि बीजेपी पीएम के सहारे उत्तराखंड में लोकसभा चुनाब जितना चाहती हैं।

यह खबर भी पढ़ें-अदरक बीज उत्पादन कर राज्य के कृषकों को आर्थिक रूप से समृद्ध किया जा सकता है, पढ़ें पूरी खबर

यह खबर भी पढ़ें-ऐतिहासिक स्थल जॉर्ज एवरेस्ट हाउस के लिए 22 करोड़ का टेंडर हुआ स्वीकृत

देहरादून/काजल

32225

You may also like