लोकसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड में हर सीट पर सियासी महाभारत शुरू

January 4, 2019 | samvaad365

लोकसभा चुनाव के लिए भले ही अभी वक्त बाकी हो  लेकिन 5 सीटों वाले उत्तराखंड में  हर सीट पर  सियासी महाभारत देखने को मिल रहा है ।

इन सब में  सबसे ज्यादा नूरा कुश्ती  नैनीताल लोकसभा सीट पर देखने को मिल रही है । नैनीताल सीट पर  सत्ताधारी दल भाजपा हो या विपक्षी दल कांग्रेस हर रोज नए दावेदार सामने आ रहे हैं.

इन्ही उठापटक की स्थितियों के बीच त्रिवेंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने भी नैनीताल लोकसभा सीट से दावेदारी जता दी है मीडिया के सवालों पर आर्य ने कहा कि अगर आलाकमान मौका देगा तो वह नैनीताल से लोकसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं साथ ही उन्होंने यह भी कहा यह तभी संभव होगा जब भगत सिंह कोश्यारी चुनाव नहीं लड़ते। मीडिया के सवाल पर यशपाल आर्य ने कहा अल्मोड़ा से ज्यादा वह नैनीताल से चुनाव लड़ने के इच्छुक है। आर्य ने कहा यदि भगत सिंह कोशियारी नही लड़ते है चुनाव तो मैं लड़ूंगा नैनीताल से लोकसभा चुनाव। हर वर्ग का मिलेगा सहयोग। नैनीताल सीट की हर विधान सभा मे किया है काम। आर्य ने कहा वह भाजपा छोड़कर अब किसी भी पार्टी में नहीं जायेंगे।

वहीं यशपाल आर्य के इस बयान के बाद भाजपा में काना फूसी तेज़ हो गयी है. भाजपा संगठन के प्रवक्ता और विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने यशपाल आर्य के इस बयान को लेकर कहा कि पार्टी के हर कार्यकर्ता कोई अधिकार है कि वह चुनाव में अपनी दावेदारी पेश करें…लेकिन अंतिम फैसला भाजपा के संसदीय बोर्ड को ही लेना है इस लिहाज से यह देखना होगा कि रिपोर्ट क्या फैसला लेता है।

यह ख़बर भी पढ़े- प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अर्न्तगत 365 गैस कनेक्शनों का वितरण

यह ख़बर भी पढ़े- वाहन पार्किंग अनुबंध को लेकर नगर पालिका और पुलिस प्रशासन में अनबन

नैनीताल

29285

You may also like