जनता की मांग पर राजनीतिक झुनझुना पकड़ा गए मंत्री जी

January 4, 2019 | samvaad365

रुद्रप्रयाग के विकासखण्ड जखोली के सिलगढ़ महोत्सव में समापन अवसर पर आए उच्च शिक्षा, सहकारिता दुग्ध विकास मंत्री धन सिंह रावत ने जनता की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है, यू कहें कि जनता की मांग पर मत्री जी राजनीतिक झुनझुना पकड़ा गए।

दरअसल दूसरी बार आयोजित हुए सिलगढ़ महोत्सव में पहली बार कोई मंत्री इस मेले में पहुंचे थे। दर्जनों गांवों की जनता को उम्मीद थी कि समस्याओं और अभावों से ग्रस्त इस क्षेत्र के लिए मंत्री जी कुछ ना कुछ घोषणा जरूर करेंगे।

खास तौर पर जनता ने इस क्षेत्र में डिग्री काॅलेज की माँग रखी थी। लोगों को उम्मीद थी कि इस मंच से डिग्री काॅलेज की घोषणा हो ही जायेंगी लेकिन जनता की सारी उम्मीदों को मंत्री ने चंद सेंकेंडो में राजनीतिक झुनझुने से धराशाही कर दिया। मंत्री जी का कहना था कि इन दिनो काॅपरेटिव के चुनाव चल रहे हैं जिस कारण आचार सहित लगी हुई है। ऐसे में कापरेटिव मंत्री होने के नाते कोई भी घोषणा नहीं कि जा सकती है। लेकिन 18 जनवरी को जनपद में मुख्यमंत्री का आगमन हो रहा है इस पर ये मांग पूरी की जायेगी।
हालांकि मंत्री जी के इस बयान से रुद्रप्रयाग के विधायक भरत सिंह चैधरी को पूरा भरोसा है कि वे क्षेत्रीय जनता की इस मांग को पूरी सिद्दत के साथ पूरी करेंगे। भरत सिंह चैधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री के जनपद आगमन पर शीघ्र की सिलगढ़ क्षेत्र में डिग्री काॅलेज की घोषणा की जायेंगी इसके लिए जमीन ग्रामीणों द्वारा भूमि भी दी गई है।

यह ख़बर भी पढ़े- एनएच 74 के आरोपी सुधीर चावला की बिगड़ी तबीयत तय नहीं हुए आरोप

यह ख़बर भी पढ़े- प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अर्न्तगत 365 गैस कनेक्शनों का वितरण

रुद्रप्रयाग/कुलदीप राणा

 

29266

You may also like