भर्ती घोटालों के बहाने प्रियंका गांधी ने उत्तराखंड सरकार पर बोला हमला !

September 4, 2022 | samvaad365

uksssc भर्ती लीक में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. STF भी रोजाना किसी न किसी की गिरफ्तारी कर रही है.

लेकिन बावजूद इसके  सरकार पर हमलावर है,  कांग्रेस केआला नेता भी इन  भर्ती घोटालों का मामला पूरे जोरशोर से उठा रहे हैं.

राहुल गांधी के बाद अब कांग्रेस  महासचिव प्रियंका गांधी का इस मुद्द पर बयान आया है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में बड़े पैमाने पर हुए भर्ती घोटालों ने होनहार युवाओं को निराश किया है.

प्रियंका ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि एक तरफ राज्य के अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक और भ्रष्टाचार सामने आया है,

वहीं, दूसरी ओर विधानसभा में हुई भर्तियों में भी भारी भ्रष्टाचार और घोटाला सामने आया है, जिसके तहत नेताओं के रिश्तेदारों और संबंधियों को बड़ी संख्या में पद बांटे गए.

इन घोटालों की जांच में नेता, पुलिसकर्मी, सचिवालय के कर्मचारी, आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मचारी, कुछ युवा, कोर्ट के कर्मचारी और कोचिंग सेंटर से जुड़े लोगों की संलिप्तता सामने आई है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उत्तराखंड में भर्ती घोटालों का कितना विशाल रैकेट चल रहा है.

प्रियंका गांधी ने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर हुए भ्रष्टाचार ने एक बार फिर साबित किया है कि चाहे उत्तराखंड हो या उत्तर प्रदेश.

भाजपा की सरकारें देश भर के युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है. लगातार हो रहे इन घोटालों ने हमारे योग्य और शिक्षित युवाओं को न सिर्फ निराश किया है, बल्कि उनके भविष्य को अंधकार में डाल दिया है.

गौरतलब है  कि पेपर लीक मामले में अभी तक कुल 34 गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं अपराध के मास्टरमाइंड  सैय्यद सादिक मूसा की  तलाश जारी है. उत्तराखंड STF  ने सैय्यद सादिक मूसापर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है.

 

80825

You may also like