सीएम योगी के दौरे को लेकर रायबरेली प्रशासन ने कसी कमर प्रियंका भी होंगी रायबरेली में

August 26, 2019 | samvaad365

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर रायबरेली प्रशासन तैयार है. इसके बकायदा प्रशासन सख्त है और अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही भी चल रही है. जिस सड़क से प्रदेश के मुखिया आएंगे उसकी रंगाई पुताई का काम भी किया जा रहा है. 27 अगस्त को सीएम योगी आदित्यनाथ. फिरोज गांधी ऑडिटोरियम में राणा बेनी माधव पर लिखी गई पुस्तक का विमोचन करेंगे वही शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धा सुमन भी अर्पित करेंगे. उसके बाद राणा बेनी माधव के नाम से बने चौराहे पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करेंगे जिसको देखते हुए रायबरेली के प्रशासन ने सभी तैयारियों को तेज कर दिया है.

एक तरफ जहां सीएम योगी आदित्यनाथ रायबरेली के दौरे पर रहेंगे तो वहीं प्रियंका गांधी वाड्रा भी 27 तारीख को रायबरेली में ही रहेंगी वो पूर्व विधायक अखिलेश सिंह के निधन पर उनके परिवार से मिलेंगी और शोक संवेदना व्यक्त करेंगी. उसके बाद रेल कोच में निगमीकरण के विरोध में बैठे कर्मचारियों से भी मुलाकात करेंगी प्रशासन के लिए या टेढ़ी खीर जरूर साबित होगा क्योंकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कांग्रेस  पार्टी की आइकॉन चेहरा प्रियंका गांधी भी रायबरेली में होंगी अब देखना यह होगा कि प्रशासन किस तरह से इन दोनों वीवीआईपी गेस्टो का स्वागत करता है. वहीं डीएम नेहा शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर दी गई हैं. और हर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग खुद जिले के पुलिस अधीक्षक करेंगे.

यह खबर भी पढ़ें-11वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का समापन, पहले स्थान पर रहा उत्तराखंड

यह खबर भी पढ़ें-पुलिस ने दो ऑटोलिफ्टरों को किया गिरफ्तार, चार मोटरसाइकिल बरामद

संवाद365/सेराज अहमद

40737

You may also like