एयरस्ट्राइक की सफलता का सबूत सरकार को पेश, 80 प्रतिशत निशाने सही होने का किया दावा

March 6, 2019 | samvaad365

पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को नेस्तानाबूत करने के मकसद से की गई एयर स्ट्राइक को लेकर वायुसेना ने सरकार के सामने सबूत पेश किया है। सूत्रों की मानें तो बुधवार को इंडियन एयर फोर्स ने केंद्र सरकार को एयर स्ट्राइक से जुड़े सभी दस्तावेज़ सौंप दिए है। सरकार को सौंपी गई 12 पेज की इस रिपोर्ट में बालाकोट के उस इलाके की हाई रेज़ोल्यूशन तस्वीर भी शामिल है। रिपोर्ट के अनुसार स्ट्राइक के दौरान एयरफोर्स के 80 प्रतिशत निशाने सही लगे हैं। बताया गया है कि जिन बिल्डिंगों को निशाना बनाया गया बम सीधा उन बिल्डिंगों के अंदर ही गिराए गए। सूत्रों की मानें तो वायुसेना की रिपोर्ट के अनुसार बालाकोट में एयर स्ट्राइक के दौरान सभी टारगेट ध्वस्त कर दिए गए।

आपको बता दें कि 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के खिलाफ 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर जैश के ठिकानों को तबाह करने की कार्यवाही की थी। हालांकि पाकिस्तान लगातार दावा करता रहा है कि इस दौरान पाक को कोई नुकसान नहीं उठाना पड़ा। विपक्ष ने भी भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक की सफलता पर अविश्वास ज़ाहिर किया था। लिहाज़ा एयरस्ट्राइक के बाद से ही सबूत पेश करने की मांग उठने लगी थी। वहीं वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने भी अपने बयान में एयर स्ट्राइक की सफलता का ज़िक्र किया था। उन्होंने कहा था अगर नुकसान नहीं होता तो पाकिस्तान की तरफ से जवाबी कार्यवाही नहीं होती और न ही सरहद पार हलचल होती। जिसके बाद आज इंडियन एयर फोर्स ने सबूत के तौर पर ये रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। हालांकि रिपोर्ट को सार्वजनिक की जाएगी या नहीं ये पूरी तरह से केंद्र सरकार पर ही निर्भर करता है।

33092

You may also like