शारदा बैराज में बिजली बाधित होने से सुरक्षा को लेकर खड़ा हुआ सवाल

January 5, 2019 | samvaad365

बारह करोड़ से अधिक की देनदारी नही देने पर यूपी स्वामित्व वाले शारदा बैराज का विद्युत कनेक्शन बिजली विभाग काटा। यूपी व उत्तराखण्ड के विभाग हुए आमने सामने। । शारदा बैराज में बिजली बाधित होने से सुरक्षा को लेकर खड़ा हुआ खतरा…..

चम्पावत जिले के बनबसा में भारत – नेपाल सीमा पर स्थित यूपी सरकार के अधीन शारदा बैराज की बिजली करोड़ो रूपये के बिजली के बिल का भुगतान ना होने से विद्युत विभाग उत्तराखण्ड द्वारा काट दी गई है। जिसके चलते 29 दिसम्बर से नेपाल सीमा पर स्थित शारदा बैराज में शाम होते ही अंधकार पसर जाता है।

बिजली ना होने से जंहा बैराज प्रबन्धन को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है वही बैराज सहित बैराज पर स्थित पुलिस चौकी में बिजली ना होने की वजह से बैराज सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया है। वही बिजली के कटने से सुरक्षा की दृष्टि से बैराज पुलिस चौकी पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी शो पीस बन गए है। जिसके चलते सीमान्त सुरक्षा पर भी गम्भीर स्थिति बन गई है। वही उत्तराखण्ड विद्युत विभाग के अधिकारियो का बैराज की बिजली काटने को लेकर कहना है कि यूपी स्वामित्व वाले शारदा बैराज पर पिछले कई सालों से बिजली के बिल का लगभग 6 करोड़ 95 लाख के लगभग बकाया है। जबकि शारदा आवासीय कॉलोनी पर बिजली का लगभग 5 करोड़ 16 लाख के करीब बकाया बचा है।विद्युत बिल का भुगतान ना होने की वजह से उच्च अधिकारियों के निर्देश पर शारदा बैराज बनबसा की 28 दिसम्बर को बिजली काट दी गई थी। जबकि बैराज प्रबन्धन लोहियाहेड पॉवर हॉउस पर पानी के बकाए की बात कर बिजली के भुकतान के भुगतान को विभागीय स्तर पर एडजेस्ट करने की बात कर रहा है। लेकिन बिजली अधिकारियों का साफ कहना है कि जब तक विद्युत विभाग के बिजली के बिल का भुगतान नही होता कनेक्शन नही जोड़ा जाएगा।

वही लगभग एक हफ्ते से शारदा बैराज में बिजली कटने से परेशानियो के बारे में जब एसडीओ शारदा बैराज से पूछा गया तो उन्होंने बिजली ना होने की वजह से बैराज प्रबन्धन में परेशानी सहित बैराज सुरक्षा पर खतरनाक स्थिति होने की बात बताई। वही एसडीओ शारदा बैराज ने कहा कि उनका लोहियाहेड पॉवर हाउस पर पानी का लगभग 65 करोड़ का पुराना भुगतान बकाया है। इसलिए हमने विद्युत विभाग से पत्राचार कर बिजली के बिल को विभागीय स्तर पर समायोजित करने की मांग की है। साथ ही बैराज प्रबन्धन में हो रही परेशानियो के मद्देनजर अपने उच्च अधिकारियों को अवगत करा विद्युत विभाग उत्तराखण्ड से जल्द बिजली जोड़ने का निवेदन किया है।

बहरहाल उत्तराखण्ड का विद्युत विभाग करोड़ो के बिजली के भुगतान को लेकर हर साल यूपी स्वामित्व वाले शारदा बैराज की बिजली काट तो देता है। लेकिन हर बार अधिकारियों के हस्तक्षेप पर बिजली फिर जोड़ दी जाती है। इस बार भी विद्युत विभाग ने बिजली काटने की अपनी ओपचारिकता को पूरा कर दिया है। लेकिन इसके बावजूद भी बिजली विभाग को करोड़ो के बिजली के बिल का भुकतान हो पायेगा या नही  इसकी कोई गारंटी नही है। फिलहाल बिजली भुगतान को लेकर अब जंहा यूपी व उत्तराखण्ड के दोनों विभाग आमने सामने है। वही शासन स्तर को निपटाने में दोनों सरकारों ने लम्बे समय से अभी तक कोई जहमत नही उठाई है। जिसके चलते सीमान्त सुरक्षा को लेकर खतरा पैदा हो गया है।

यह ख़बर भी पढ़े- पिछले 9 सालों से अधर में लटका है मसूरी का सिविल अस्पताल

यह ख़बर भी पढ़े- एन एच 74 भूमि मुआवजा घोटाले में बंद आरोपी उड़ा रहे वीआईपी टी्रटमेन्ट

चम्पावत/दीपक चंद्रा

29353

You may also like