रमेश पोखरियाल निशंक ने दिया केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा, स्वास्थ्य कारणों का दिया हवाला

July 7, 2021 | samvaad365

कैबिनेट विस्तार की खबरों के बीच अब मौजूदा मंत्रियों के इस्तीफे की खबरें सामने आने लगी हैं. जानकारी के मुताबिक केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. निशंक ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा देने की बात कही है.

बता दें कि कुछ दिन पहले कोरोना के चलते निशंक एम्स अस्पताल में भर्ती हुए थे. इसके बाद उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ी गई थी और उन्हें करीब 15 दिन तक आईसीयू में भी रहना पड़ा था. कोरोना काल में छात्रों की परीक्षाओं और सिलेबस को लेकर रमेश पोखरियाल निशंक ने शिक्षा मंत्री के तौर पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

(संवाद365, डेस्क)

यह भी पढ़ें–  बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का निधन, भारत से लेकर पाकिस्तान तक में शोक की लहर

63526

You may also like