डोबरा चांठी पुल पहुंचे रावत कहा-कर्ज लेकर निर्माण कराया था शुरू

November 4, 2020 | samvaad365

डोबरा चांठी पुल पर सियासत के बीच बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह सहित कई कांग्रेसी नेता डोबरा चांठी पुल पर पहुंचे. इस दौरान हरीश रावत ने जमकर मौजूदा त्रिवेंद्र सरकार पर निशाना साधा. मीडिया से बात करते हुए हरीश रावत ने कहा की पुल की स्वीकृति नारायण दत्त तिवारी ने दी थी लेकिन बीजेपी ने सत्ता में आते ही इसपर अडंगा लगा दिया.

रावत ने कहा की उनहोंने मुख्यमंत्री रहते हुए नाबार्ड से कर्ज लेकर पुल पर कार्य शुरू करवाया था लेकिन आज पुल का निर्माण पूरा होने के बावजूद राज्य सरकार इसका उद्घाटन नहीं करवा रही है. रावत ने कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कहा की सरकार जल्द से जल्द पुल का उद्घाटन करे ताकी जनता इसका लाभ उठा सके. कार्यक्रम में फूल विधायक विक्रम सिंह नेगी, गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख कुलदीप पवार, महावीर रावत विजयलक्ष्मी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

(संवाद 365/बलवंत रावत)

यह भी पढ़ें- डोबरा चांठी पुल निर्माण में बीजेपी की वजह से हुई देरी- प्रीतम सिंह

55627

You may also like