खटीमा में लगे तहसील व बहुउद्देशीय शिविर में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने जमकर किया हंगामा

January 2, 2019 | samvaad365

उधम सिंह नगर जनपद की सीमान्त तहसील खटीमा में नए साल के पहले दिन ब्लॉक परिसर में लगे तहसील व बहुउद्देशीय शिविर में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने जमकर विरोध दर्ज किया।

तहसील दिवस में अपना विरोध दर्ज कराने पहुँचे क्षेत्रीय ग्राम प्रधान व जिला पंचायत सदस्यों ने कहा की खटीमा में प्रशासन द्वारा ब्लॉक परिसर में तहसील व बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया। लेकिन प्रशासन द्वारा खटीमा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियो को इस शिविर की जानकारी देना भी मुनासिब नहीं समझा। शिविर का प्रचार प्रसार ना होने से खटीमा विकास खण्ड की जनता को शिविर की जानकारी ना होने से जनता इस शिविर का लाभ नही उठा पाई।

जबकि शिविर में जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में जनता को लाभ पहुँचाने के लिए लाखों खर्च कर मात्र शिविर लगाने की औपचारिकता की गई। वहीं जिस ब्लॉक परिसर में शिविर का आयोजन हो रहा है उस ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख तक को खटीमा तहसील प्रशासन ने शिविर की खबर देना तक मुनासिब नहीं समझा। वहीं ब्लॉक प्रमुख व प्रधान संघ की अध्यक्ष ने प्रशासन द्वारा जन शिविर की क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियो को जानकारी ना देने को जहां गलत बताया वहीं इस तरह के शिविर को जनता के पैसे का दुरुप्रयोग भी बताया, जिन शिविरों से आम जनता को सूचना के अभाव में लाभ ना मिल पाए। वहीं तहसील व बहुउद्देशीय शिविर पर पहुँचे जिले के एडीएम ने भी जहां मीडिया के पूछने पर शिविर की जानकारी जनप्रतिनिधियों को ना देने को गलत बताया वहीं शिविर में आये कुल 62 समस्याओं के निराकरण की बात कही। वहीं प्रशासन की अनदेखी के चलते शिविर की सूचना ना होने से शिविर में 128 अधिकारी व कर्मचारियों की फौज जूटाने पर भी मात्र 62 फरियादी ही इस शिविर का लाभ उठा पाए। इसे सरकारी धन की बर्बादी नहीं तो और क्या कहा जाए।

यह खबर भी पढ़ें-खटीमा में एक सूत्रीय मांगों को लेकर 108 सेवा के कर्मियों का सामूहिक अवकाश

यह खबर भी पढ़ें-पहाड़ों से पलायन की रोकथाम के लिए कई सालों से जनजागरुकता कार्यक्रम चला रहा है ‘धाद’

खटीमा/दीपक चंद्रा

29103

You may also like