रुद्रप्रयाग पहुंचे गढ़वाल आयुक्त वीवीआरसी पुरूषोत्तम, की समीक्षा बैठक

February 12, 2019 | samvaad365

गढ़वाल आयुक्त वीवीआरसी पुरूषोत्तम ने रूद्रप्रयाग जनपद पहुँचकर यहां जिला सभागार में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक ली। आयुक्त ने जिला योजना में कई विभागों द्वारा समय पर कम धन खर्च किए जाने पर भारी नाराजगी जताई। उधर लोक निर्माण विभाग, सिंचाई और एमजीएसवाई समेत अन्य निर्माण विभागों की ढीली कार्य प्रगति पर कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि सभी विभागों के माह में एक बार विभागीय कार्यों का निरीक्षण कर रिपोर्ट कार्ड बनाये।

प्रधानमंत्री अटल आयुष्मान योजना के तहत बनाये जाने वाले गोल्र्डन कार्ड दो लाख के लक्ष्य के सापेक्ष केवल 33 हजार कार्ड बनाये जाने पर आयुक्त द्वारा नाराजगी जताई गई और स्वास्थ्य विभाग को इस निमित तेजी लाने के निर्देश दिए। गर्मियों के समय वनाग्नि की घटनाओं को देखते हुए उन्होंने वन विभाग को इन घटनाओं से निपटने के लिए ठोस कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। गढ़वाल आयुक्त ने कहा कि जिले में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य हुआ है। उधर कृषि और उद्यान विभाग के कार्यों से भी आयुक्त संतोष नजर आए किन्तु उन्होंने इन विभगाों को निर्देश दिया कि वे बेहतर किसानों की संख्या में और बढ़ोत्तरी करें। आयुक्त पुरूषोत्तम ने रूद्रप्रयाग में नमामी गंगे के तहत बनाये जा रहे घाटों, सीवर ट्रीटमेंट प्लाट, नव निर्मित पार्किग सहित आॅलवेदर रोड़ के निर्माण कार्यों का भी स्थलीय निरीक्षण किया है। उन्होंने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा है।

यह खबर भी पढ़ें-उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र का दूसरा दिन रहा हंगमेदार, विपक्ष ने उठाया जहरीली शराब का मामला

यह खबर भी पढ़ें- आबकारी विभाग और पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के खिलाफ शुरू किया अभियान

रुद्रप्रयाग/कुलदीप राणा

32331

You may also like