रुद्रप्रयाग के जिला मुख्यालय की सड़कें गढ्ढो में हुई तब्दील

February 9, 2019 | samvaad365

भले ही प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कई बार प्रदेश की सड़कों को गढ्ढा मुक्त करने की बात कही हो लेकिन रूद्रप्रयाग के जिला मुख्यालय में ही सड़कें गढ्ढो में तब्दील हो रखी हैं। स्थिति यह है कि जरा सी बारिश आने पर ये गढ्ढे तालाब में बदल जाते हैं जो लोगों के लिए भारी परेशानी का सबब बने हुए हैं।

 

लोगों की परेशानियां तब और बढ़ जाती हैं जब जिम्मेदार विभाग इन गढ्ढो पर डामरीकरीण करने की बजाय इन में मिट्टी भर देता है जो कीचड़ बनकर न केवल पैदल आने-जाने वाले मुशाफिरों के लिए परेशानी का सबब बन जाती है बल्कि दुपहिया वाहन चालकों के लिए दुर्घटना के लिए आमंत्रण देते हैं। जबकि वाहनों के टायरों से हिलोरे मारते कीचड़ के कारण कई बार स्कूली बच्चों की ड्रेस भी खराब हो जाती है।

स्थानीय लोगों द्वारा इस सम्बन्ध में राष्ट्रीय राजमार्ग खण्ड एन एच को कई बार बोला गया लेकिन तब भी विभाग मिट्ट भरने से आगे स्थाई समाधान नहीं निकाल पा रहा है। बड़ी बात तो यह है कि यह सड़क आॅलवेदन रोड़ के दायरे में भी नहीं हैं। बावजूद इसके विभाग इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहा है। उधर केदारनाथ हाइवे होने के कारण जिलाधिकारी समेत विभिन्न जिम्मेदार विभाग भी इस मार्ग से दिन में दर्जनों चक्कर गुजरते हैं लेकिन जब भी इस मार्ग की बदहाली की ओर किसी का ध्यान नहीं गया। ऐसा लगता है जैसे शासन और प्रशासन को लोक जीवन की कोई परवाह ही नहीं हैं।

यह खबर भी पढ़ें- रुद्रप्रयाग में आकाशीय बिजली गिरने से तीन बकरियों की मौत

यह खबर भी पढ़ें- हरिद्वार में हुई जहरीली शराब से मौत के मामले में आबकारी मंत्री प्रकाश पंत की सफाई

रुद्रप्रयाग/कुलदीप राणा

32145

You may also like