रुद्रप्रयाग के गुलाबराय मैदान में रुद्रनाथ महोत्सव का हुआ आगाज

January 13, 2019 | samvaad365

हर साल की भाँति रुद्रप्रयाग के गुलाबराय मैदान में लगने वाले रुद्रनाथ महोत्सव का आज विधिवत शुभारम्भ किया गया। साथ ही महोत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी गई। मेले का आगाज कैबिनेट मंत्री डॉं. हरक सिंह रावत द्वारा किया गया। नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग द्वारा आयोजित रुद्रनाथ महोत्सव का उद्घाटन करते हुए मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने कहा कि मेले राजनीति का मंच नहीं हैं बल्कि सामाजिक ताने-बाने को एक सूत्र में बांधे रखने में जहां मेलों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

वहीं सरकारी योजनाओं की जानकारियां भी आमजनमानस को एक मंच पर उपलब्ध हो जाती है जबकि सांस्कृति और लोक नृत्यों को जीवंत रखने में भी इनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। रुद्रनाथ महोत्सव को बड़ा और नया स्वरूप देने के लिए मंत्री हरक सिंह रावत ने 5 लाख रूपये देने की घोषणा की। जबकि गुलाबराय से पुनाड़ तक के लिए तीन किमी सड़क के वनभूमि हंस्तातण को हरी झंडी देते हुए सरकार द्वारा इस मोटर मार्ग के जल्द निर्माण किए जाने की भी घोषणा की।

यह खबर भी पढ़ें- हिंदाव पट्टी में आयोजित की गई मां जगदी की जात देश के कोने कोने से पहुंचे लोग

यह खबर भी पढ़ें-बागेश्वर में वेतन वृद्धि सहित दस सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां

रुद्रप्रयाग/कुलदीप राणा

 

29990

You may also like