रुद्रप्रयाग: 100 की उम्र पार कर चुकी 7 महिला मतदाता भी करेंगी वोट

April 10, 2019 | samvaad365

लोकसभा चुनाव में 11 अप्रैल को होने वाले मतदान में जनपद के 100 की उम्र पार करने वाली 7 महिला मतदाता भी अपने मत का प्रयोग करेंगी। इन वरिष्ठ मतदाताओं को घर से बूथ व पुनः घर तक पहुंचाने के लिए जिला निर्वाचन विभाग ने डीडीआरएफ के दो-दो जवान तैनात किए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि केदारनाथ विस क्षेत्र में 102 वर्षीय पूरणी देवी, 103 वर्षीय चैता देवी, 101 वर्षीय रघुनाथी देवी और रूद्रप्रयाग विस में 104 वर्षीय जसोदा देवी, 102 वर्षीय गौरा देवी, 101 वर्षीय घुंघरा देवीऔर 100 वर्षीय मूली देवी अपने-अपने मतदाता केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगी। इसके अलावा जनपद की दोनों विस में 90 से 99 वर्ष तक के 269 मतदाताओं को भी मतदान केंद्र तक लाने व घर भेजने की उचित व्यवस्था की गई है। 100 के पार पहुंचने के बाद भी इन बुर्जुर्गों का उत्साह कम नहीं है।

यह खबर भी पढ़ें-उत्तरकाशी: लोकसभा चुनाव मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां हुई रवाना

यह खबर भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा: दिन दहाड़े युवक को मारी गोली, इलाके में फैली सनसनी

रुद्रप्रयाग/कुलदीप राणा

36724

You may also like