रुद्रप्रयाग: भाजपा ने किया राज्य में पांचों सीटों पर जीतने का दावा

April 10, 2019 | samvaad365

लोक सभा चुनाव के प्रथम चरण का प्रचार मंगलवार को थम गया। अब राजनैतिक दल जनता के मुड़ देख कर अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बिरेन्द्र विष्ट ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा है हम उत्तराखंड की पांच की 5 लोक सभा सीट जीत रहे है और जीत का अंतर भी लम्बा रहने वाला है जिस प्रकार से हमारे कार्यकर्ता घर घर जाकर मतदाताओ से मिल रहे है और जो लोगो का सपोर्ट हमे मिल रहा है उससे हम संतुस्ट है हम 5की 5 सीट जीत रहे है। मतदाता इस समय सांसद नही बल्कि देश के प्रधानमन्त्री को चुन रहे है मोदी ने जो कार्य राष्टीय स्तर किये है वो जन जन तक पहुँच चुके और देश को मजबूत हाथो में देना चाहते है । उत्तराखण्ड में भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार को समाप्त किया है और प्रदेश के सभी नागरिको का स्वास्थ्य सुरक्षा कवच दिया है जो प्रधानमन्त्री मोदी की पेरणा से ही सम्भव हो पाया है उत्तराखंड का प्रत्येक परिवार का सदस्य फौज में रह कर देश की सुरक्षा का जिम्मा निभा रहे है। भाजपा ने जो अपना संकल्प पत्र जारी किया है वो देश हित को देखते हुए बनाया गया है जिसपर समय चक्र के साथ साथ कार्य किया जाना है। 370 और 35a पर हमारी सरकार रुख साफ है जिसको अपने संकल्प पत्र में भी जारी किया जा चूका है।

यह खबर भी पढ़ें-जानिए क्यों खास है उत्तराखंड के चैती मेले का नखासा बाजार

यह खबर भी पढ़ें-आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतों के निस्तारण में इस एप पर देशभर में नम्बर #1 उत्तराखंड

रुद्रप्रयाग/कुलदीप राणा

36715

You may also like