पिथौरागढ़ में पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ग्रामीण बैंक के कर्मचारी हड़ताल पर

January 9, 2019 | samvaad365

अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर  उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के अधिकारी और कर्मचारी दो दिन की हड़ताल पर जा चुके हैं।  बैंक बंद होने से समस्त खाता धारक परेशान हैं वहीं ग्रामीण क्षेत्रों से बैंक आये लोगों को निराशाजनक चेहरे लेकर लौटना पड़ा। हॉस्पिटलों में जिनके मरीज थे उन्हें दवाई खरीदने के लिए भी एक दूसरे की मदद का सहारा लेना पड़ा।

वहीं ग्रामीण बैंक के अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने प्रर्दशन करते हुए कहा कि बैंक कर्मचारियों की मांगें काफी लंबे समय से चली आ रही हैं। सरकार द्वारा कोई निराकरण नहीं किया जा रहा हैं उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के पेंशन समानता के निर्णय को लागू करने के लिए अस्थाई अंशकालिक कार्मिकों को नियमित मृतक अश्रितों को नौकरी योजना लागू करने और अन्य मांगों को लेकर लगातार आंदोलन किये जा रहे हैं पर सरकार द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही है। जिसे देखते हुए बैंक कर्मचारियों को हड़ताल पर जाना पड़ रहा है।

यह खबर भी पढ़ें-हरिद्वार में अवैध स्लॉटर हाउस और खुले में मीट बेचने के मामले में व्यक्तिगत रुप से कोर्ट में पेश हुए हरिद्वार जिलाधिकारी

यह खबर भी पढ़ें-हाई कोर्ट के आदेश पर सितारगंज शहर के अतिक्रमण पर फिर गरजी जेसीबी

पिथौरागढ़/मनोज चंद

29665

You may also like