सिंधिया के जाने से आहत कांग्रेस… बताया कि पार्टी ने सिंधिया को क्या क्या दिया

March 11, 2020 | samvaad365

जब देश होली मना रहा था तब मध्य प्रदेश में राजनीतिकि उथल पुथल अपने चरम पर थी, कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया. उनके साथ ही 22 कांग्रेस विधायकों ने अपना पद छोड़ दिया, जिसके बाद मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार अल्पमत में नजर आ रही है. अटकलें इस बात की भी हैं कि ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में शामिल होंगे. फिलहाल राजनीतिक हलचल तेज है बीजेपी ने अपने विधायकों को दिल्ली में रखा हुआ है, तो कांग्रेस भी अपने विधायकों को बचाने के लिए उन्हें राजस्थान ले जा रही है. इसी बीच सभी नेता अपनी अपनी सरकार का दावा भी कर रहे हैं.

इसी बीच कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट कर ये भी बताया है कि उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया को इन 18 सालों में क्या क्या दिया है. कांग्रेस ने ट्वीट कर बताया कि ज्योतिरादित्य को 17 साल सांसद बनाया, 2 बार केंद्रीय मंत्री बनाया, मुख्य सचेतक बनाया, राष्ट्रीय महासचिव बनाया, यूपी का प्रभारी बनाया, कार्यसमिति सदस्य बनाया, चुनाव अभियान प्रमुख बनाया, 50़ टिकट, 9 मंत्री दिये लेकिन सिंधिया ने भरोसा तोड़ा और बीजेपी की शरण में जा रहे हैं.

(संवाद 365/डेस्क)

यह खबर भी पढ़ें-पूर्वाग्रह व कड़वाहट को भुला कर मिठास भरने का त्योहार है होली- धस्माना

47607

You may also like