बिहार के नक्सल प्रभावित इलाकों में बढ़ाई जाएगी सुरक्षा, ये है वजह

March 16, 2019 | samvaad365

बिहार राज्य में प्रथम चरण के चार लोकसभा चुनावों को शांतिपूर्ण निष्पक्ष और स्वतंत्र बनाने के लिए व्यापक पैमाने पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच०आर०श्रीनिवास ने गया, औरंगाबाद, नवादा, जमुई और शेखपुरा, जिले के जिलाधिकारी एसएससी /एसपी से नक्सली इलाके में चुनाव की तैयारी को लेकर मगध प्रमंडल के आयुक्त कार्यालय में बैठक की।

बैठक से पहले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने चार निर्वाचन का गया शहर राय काशीनाथ मोड के निकट सेल्फी प्वाइंट का फीता काटकर उद्घाटन किया। बैठक के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवास ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि संबंधित जिले के अधिकारियों से नक्सल प्रभावित इलाको में शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए फीडबैक लिया गया है। इसके लिए जिला स्तर से अर्धसैनिक बल एवं अन्य संसाधनों की मांग की गई है।

निवास ने कहा कि प्राप्त संख्या में अर्धसैनिक बल नक्सल प्रभावित जिलों में उपलब्ध कराया जाएगा किसी को भी शांतिपूर्ण, निर्भीक , स्वतंत्र और पारदर्शी चुनाव में बाधक बनने की इजाजत नहीं दी जाएगी। हर हाल में मतदाता अपने मत का प्रयोग करें ,उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी होगी, जो दिव्यांग मतदाता हैं उन्हें घर से लाने और वापस घर तक छोड़ने जाने के लिए वाहन की व्यवस्था की गई है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के नाते उन्होंने कहा कि जो संवेदनशील हैं या जो नक्सल प्रभावित क्षेत्र हैं उन क्षेत्रों में पारा मिलिट्री फोर्स की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। इसके अलावा पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल को भी लगाया जाएगा। विशेष भर्ती अभियान भी चलाया जाएगा कहीं से मतदाताओं को कोई परेशानी नहीं होगी, मतदाताओं की सुरक्षा मुहैया कराना और निर्वाचन आयोग और पुलिस पदाधिकारियों के लिए पहली प्राथमिकता होगी।

यह खबर भी पढ़ें-रुड़की में वृद्ध का शव मिलने से सनसनी

यह खबर भी पढ़ें-सरेआम उड़ाई जा रही है आचार संहिता के नियमों की धज्जियां

बिहार, गया/प्रवीण ओझा

33395

You may also like