शाबाश गौरांगी… देवभूमि की इस बेटी ने सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट में देशभर में हासिल किया दूसरा स्थान…

May 2, 2019 | samvaad365

सीबीएसई बोर्ड में पढ़ने वाले 12वीं कक्षा के छात्रों का परिणाम जारी हो चुका है। छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.incbseresults.nic.in और results.nic.in. पर अपना परिणाम देख सकते हैं। आपको बता दें कि सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के नतीजों की घोषणा करने की तारीख 13 से 17 मई तक बताई थी,लेकिन सीबीएसई बोर्ड द्वारा परीक्षा परिणामों को तय सीमा से पहले ही जारी कर दिया गया। इस बार 12वीं क्लास में 83.4 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं, जबकि पिछले वर्ष 83 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे।

इस बार के नतीजों में एक बार फिर बेटियों ने बाजी मार ली है। तो वहीं शुरू के तीन स्थानों में से दूसरे स्थान पर उत्तराखंड की बेटी ने प्रदेश का मान और भी बढ़ा दिया है। आपको बता दें कि निर्मल दीपमाला पगारानी स्कूल श्यामपुर ऋषिकेश में 12वीं की छात्रा गौरांगी चावला ने  सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में 500 में से 498 अंक हासिल कर देश में द्वितीय रैंक हासिल किया है। गौरांगी उत्‍तराखंड में टॉपर रही हैं। गौरांगी के पिता अनिल चावला हरिद्वार में हैंडलूम के सप्लायर है, जबकि मां श्वेता चावला एक गृहणी हैं, बड़ी बहन अर्पणा चावला पुणे यूनिवर्सिटी में एम लिब की शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। गौरांगी खुद प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है। गौरांगी ने बताया कि अपनी इस सफलता का श्रेय वह अपने परिवार के सदस्यों को देती हैं। उन्‍होंने कहा कि परीक्षा के लिए उसने कहीं भी कोचिंग और ट्यूशन नहीं लिया, बल्कि स्कूल और घर में ही पढ़ाई की। उन्‍होंने बताया कि उनकी सफलता में उनकी सेल्फ स्टडी मददगार साबित हुई है। परीक्षाओं के दिनों में जरूर वह 8 घंटें पढ़ाई करती थी, बाकी दिनों वह नियमित अध्ययन करती रहती थी।

गौरांगी चावला मानती है कि पॉलीटिकल साइंस और इंग्लिश के पेपर में जो चूक हुई है उसने उसे 1 अंक से टॉपर की दौड़ से पीछे कर दिया। गौरांगी ने बताया कि दोनों ही विषय में 100 -100 अंक थ्योरीकल थे, शेष विषयों में 20 अंकों का वायवा भी था। गौरांगी ने इतिहास में 100, पॉलिटिकल साइंस में 99, भूगोल में 100, इंग्लिश में 99, शारीरिक शिक्षा में 100 अंक हासिल किए हैं।

वहीं, उत्तर प्रदेश की हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने सीबीएसई में पहला स्थान प्राप्त किया हैं, दोनों छात्राओं द्वारा 500 अंकों में से 499 अंक प्राप्त किये गए हैं। इस साल के सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण लड़कियों का रिज्लट 88.7 प्रतिशत रहा है, जबकि उत्तीर्ण लड़कों का रिजल्ट 79.40 प्रतिशत रहा है।

बताया जा रहा है कि 12वीं कक्षा के परिणामों के बाद 5 मई को 10वीं कक्षा के परिणाम भी जारी किये जाएंगे। 12वीं कक्षा की परीक्षा 15 फरवरी से 3 अप्रैल तक हुई थी। जिसके सभी जोनों के परिणामों की घोषणा 2 मई को दी गई। सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट के साथ- साथ कई प्लेटफॉर्म पर देखें जा सकते हैं, जिसमें गूगल, कई रिजल्ट वेबसाइट, सरकारी मोबाइल ऐप आदि शामिल हैं।

पिछले साल कक्षा 12वीं के परिणाम 26 मई को जारी किए गए थे। जिसमें मेघना श्रीवास्तव ने पहला स्थान हासिल किया था। उन्होंने 499 अंक हासिल किए थे, वहीं कक्षा 10वीं के परिणाम 29 मई को घोषित किए गए थे, जिसमें गुरुग्राम के प्रखर मित्तल ने 499 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया था। पिछले वर्ष 12वीं की परीक्षा में 83 प्रतिशत छात्र पास हुए थे, वहीं इस साल कक्षा 12वीं की परीक्षा में 83.4 प्रतिशत छात्र पास हुए है। पिछले साल के मुताबिक इस साल 0.04 प्रतिशत परिणाम बढ़ा है।

इस साल परीक्षा में कुल 31,14,831 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिसमें 18, 27, 472 छात्र कक्षा 10 और 12, 87, 359  छात्र कक्षा 12 के हैं।  इसमें सबसे ज्यादा छात्र उत्तर प्रदेश और सबसे ज्यादा छात्राएं दिल्ली की हैं।

 

यह खबर भी पढ़ें-‘चेतन’ की चेतना ने दिलाई सफलता, आईआईटी परीक्षा की पास…

यह खबर भी पढ़ें-रुद्रप्रयाग: 9 मई से शुरू होगी केदारनाथ यात्रा, घोड़े-खच्चरों की होगी अहम भूमिका

संवाद 365/ कुलदीप 

 

37327

You may also like