उत्तराखंड सरकार के प्रदेश समाज कल्याण मंत्री ने लिया शराब पीड़ितों का हाल

February 14, 2019 | samvaad365

उत्तराखंड विधानसभा  में  लगातार  शराब पीड़ितों के मामले से फजीहत झेल रही उत्तराखंड सरकार के प्रदेश समाज कल्याण  मंत्री पीड़ित परिवारों का हाल जानने के लिए उनके घर पहुंचे।  मृतक परिवारों का हाल देखकर स्वयं मंत्री भी भावुक हो गए। इस दौरान  कैबिनेट  मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है और उन्हें सरकार हरसंभव सहायता देगी।

यशपाल आर्य ने कहा कि  इस मामले में जो भी दोषी होगा उस अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। कोई भी अधिकारी बख्शा नहीं जाएगा। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आगामी 26 फरवरी को क्षेत्र में  समाजकल्याण का कैम्प आयोजित किया जाएगा जिसमे पीड़ित परिवारों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।

कांग्रेस के लागातार विधानसभा में हंगामा करने पर आर्य ने कहा की ऐसे हादसों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए बल्कि पीड़ित परिवारों के लिए सभी को आगे आना चाहिए। यशपाल आर्य ने  कहा कि वो सीएम त्रिवेंद्र रावत से मिलकर पीड़ित परिवार की स्थिति को रखेंगे। यशपाल आर्य जब ज्ञान सिंह के परिवार में पहुंचे तो छोटे छोटे छह बच्चों को देखकर  वो बेहद भावुक हो गए उन्होंने कहा कि सभी दलित  बच्चों की पढ़ाई समाजकल्याण के  आवासीय विद्यालय में कराई जाएगी। यशपाल आर्य ने मृतक और अस्पताल  में भर्ती मरीज़ों के घर घर जाकर उन्हें  सांत्वना दी।

यह खबर भी पढ़ें-उत्तराखंड पावर कॉपोरेशन के विद्युत वितरण खण्ड पिथौरागढ़ को सरकारी महकमों से वसुलनी है 5 करोड़ की धनराशि

यह खबर भी पढ़ें-उरी के बाद सेना पर सबसे बड़ा आतंकी हमला 13 जवान शहीद

रुड़की/ब्यूरो रिपोर्ट

32463

You may also like