राज्य के राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा जनपद चमोली के जनपदीय आठवें वार्षिक अधिवेशन का शुभारंभ

February 9, 2019 | samvaad365

उत्तराखण्ड राज्य के राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद चमोली के जनपदीय आठवें वार्षिक अधिवेशन का शुभारम्भ किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ कर्णप्रयाग विधायक एसएस नेगी नगर पालिका की अध्यक्ष दमयन्ती रतूडी ने किया। इस मौके पर शिक्षिकाओं द्वारा मुख्य अतिथियों के स्वागत में स्वागत गान प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम में पहुंचे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि आज सरकारी शिक्षा का स्तर घट रहा है जो कि चिंता का विषय है। इसके लिए सभी शिक्षकों को शिक्षा के प्रति अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाना चाहिए ।

कर्णप्रयाग के राजकीय इण्टर कालेज के मैदान में उत्तराखण्ड राज्य के राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद चमोली के जनपदीय में दो दिवसीय आठवें वार्षिक अधिवेशन कार्यक्रम का शुभारम्भ हो किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कर्णप्रयाग विधायक सुरेन्द्र सिंह नेगी व कर्णप्रयाग नगर पालिका की अध्यक्ष दमयन्ती रतूडी ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । मुख्य अतिथि के स्वागत में विभिन्न स्कूलों की शिक्षिकाओं ने स्वागत गान से मुख्य अतिथियों का स्वागत किया । कार्यक्रम में पहुंचे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मंच से शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में घटती छात्र संख्या चिंता का विषय है। बच्चों के पठन पाठन पर शिक्षकों को विषेश ध्यान देना चाहिए ताकि बच्चों की प्राथमिक शिक्षा मजबूत हों सके । प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ने कहा कि दम तोडती शिक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी शिक्षकों की है। आखिर क्यों लोग अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों से प्राइवेट स्कूलों में दाखिला दिला रहे है। इसके लिए हम सभी जिम्मेदार है। हमें प्राथमिक शिक्षा को मजबूत करना चाहिए तभी देश आगे बढ सकता है। उन्होंने कहा कि अधिवेशन के माध्यम से शिक्षकों की वर्षो पुरानी मांगो को सरकार तक पहुंचाया जायेगा ।

यह खबर भी पढ़ें-राजकीय पॉलिटेक्निक देहरादून की तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

यह खबर भी पढ़ें-मसूरी की आधी आबादी खंडहर के भवनों में रहने को मजबूर, कांप जाएगी आपकी रुह

चमोली/पुष्कर नेगी

32178

You may also like