मसूरी-देहरादून मार्ग पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई

May 9, 2019 | samvaad365

मसूरी: प्रदेश में अतिक्रमण को लेकर शसन-प्रशासन द्वारा समय समय पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाता है, सरकर के पूरजोर कोशिश के बाद भी राजधानी और इससे लगे क्षेत्रों में लगातार अतिक्रमण होता जा रहा है।

मामला देहरादून से लगे मसूरी मार्ग का है, जहां अवैध निर्माण के खिलाफ प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान प्रशासन की टीम ने अवैध निर्माण ले साथ साथ अनधिकृत होर्डिंग और बैनरों को भी रास्तों से हटा दिया गया। इस दौरान ग्रामीणों की प्रशासन के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई, इस दौरान स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर भेदभाव का आरोप भी लगाया।

बुधवार को प्रशासन की संयुक्त टीम ने मसूरी-देहरादून मार्ग पर कोल्हूखेत से भट्टा गांव तक स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने जेसीबी से अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया। वहीं कई लोगों ने प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि अतिक्रमण के नाम पर की गई कार्रवाई को मात्र खानापूर्ति बताया, जबकि कई लोगों का अतिक्रमण पूरी तरह से ध्वस्त किया गया हैं। लोगों ने जिलाधिकारी के नेतृत्व में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता ने बताया कि डीएम के निर्देश पर मसूरी-देहरादून मार्ग पर सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। कई लोग खुद ही सड़क किनारे किए गए अवैध निर्माण को हटा रहे हैं।

यह खबर भी पढ़ें-ब्रह्मवेला में खुले बाबा  केदार के कपाट, पूजा-अर्चना के साथ हुआ भगवान् शिव का जलाभिषेक…

यह खबर भी पढ़ें- हाईकोर्ट ने दिए एनआईटी को सुमाड़ी के अस्थायी परिसर में चलाने के निर्देश, जानिए क्या है पूरा मामला…

संवाद365/कुलदीप 

 

37459

You may also like