टिहरी: विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की तैयारी, पार्टी करेगी नई कार्यकारिणी का गठन

August 4, 2020 | samvaad365

टिहरी: कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने पार्टी की जिला कार्यकारिणी को तत्काल भंग करते हुए जल्द नई कार्यकारिणी गठन करने का बात कही है। उनहोंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते मजबूत टीम का गठन किया जाएगा ताकि जिले के सभी छह सीटों पर कांग्रेस विजयी हो सके। साथ ही कांग्रेस अब बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करेगी। नई टीम के गठन से पूर्व सभी ब्लॉकों का भ्रमण कर जायजा लिया जाएगा। पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष राणा ने कहा कि जिला कार्यकारिणी भंग करने के साथ ही अब मिशन 2022 पर मंथन शुरू किया जाएगा। बूथ स्तर पर अब तक कांग्रेस की टीम कमजोर रही है। जिसका पार्टी संगठन को खामियाजा भी भुगतना पड़ रहा है। पुराने अनुभवों से सीख लेते हुए जल्द ही सभी बूथ कमेटी का गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की करनी और कथनी में अंतर है। भाजपा ने 2017 विधानसभा चुनाव में प्रत्येक वर्ष दो लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन तीन साल के कार्यकाल में भाजपा की प्रदेश सरकार तीन हजार लोगों को भी रोजगार नहीं दे पाई है। कोरोनाकाल में बेरोजगार हुए लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार के पास कोई दीर्घकालीन नीति नहीं है। सरकार को चाहिए कि बेरोजगार हुए लोगों को प्रति माह 10-10 हजार का आर्थिक पैकेज दिया जाए, ताकि वे अपने परिवार का भरण-पोषण कर सके। लॉकडाउन में कांग्रेस पार्टी ने जरूरतमंदों को राशन, कोरोना बचाव की सामग्री बांटी। इस मौके पर कौशल्या पांडेय, नवीन सेमवाल, खुशीलाल, श्याम लाल शाह भी मौजूद थे।

https://youtu.be/iQMFCSfrLWU

यह खबर भी पढ़ें-राम मंदिर शिलान्यास की उलटी गिनती शुरू, रामलला के लिए पहुंची पोशाक

संवाद365/बलवंत रावत

52697

You may also like