टिहरी: एआरटीओ ऑफिस के बाहर कांग्रेस का सांकेतिक धरना, धीमी गति से लाईसेंस बनाने का लगाया आरोप

September 24, 2020 | samvaad365

टिहरी: टिहरी में धीमी गति से लाईसेंस बनाने की शिकायत को लेकर कांग्रेसियों ने एआरटीओ कार्यालय के समक्ष सांकेतिक धरना दिया। कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि कोरोना की आड़ में विभाग काम नहीं कर रहे हैं। भाजपा सरकार मुकदर्शक बनी है। जिस कारण नई टिहरी एआरटीओ कार्यालय में ड्राईविंग लाईसेंस बहुत ही धीमी गति से बनाये जा रहे हैं। जिससे युवाओं सहित बाहर से आने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

कांग्रेसियों ने सुबह के वक्त एआरटीओ कार्यालय के समक्ष सांकेतिक धरना देने के साथ ही परिवहन मंत्री सहित विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेसियों ने इस मौके पर आरोप लगाया कि परिवहन विभाग में एक दिन में दो से चार तक लर्निंग लाईसेंस और 15 से 20 पुराने लाईसेंसों को बनाये जा रहा हैं।  लेकिन यहां पर लाईसें बनान को पहुंचने वाले युवाओं सहित बाहर से आने वाले लोगों को यहां लाईसेंस बनाने के लिए कई-कई दिनों तक होटलों में रहकर बारी का इंतजार करना पड़ रहा है। जिससे लाईसेंस बनवाने में युवाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। टिहरी क  दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले लोग भी विभाग की धीमी गति से परेशानी का सामना कर रहे हैं। कांग्रेसियों ने एआरटीओ कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर मांग की, कि आन लाईन प्रक्रिया बंद करते हुये सभी के लाईसेंस तेजी से बनाये जायें, ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। लाईसें न बनने से लोगों को रोजगार भी प्रभावित हो रहा है। पहले ही कोरोना की मार झेल रहे लोगों को परिवहन विभाग की सुस्ती का भी शिकार होना पड़ रहा है। इस मौके कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राकेश राणा, प्रदेश सचिव कुलदीप पंवार, अमित चमोली, आशा रावत, नवीन सेमवाल, शाद हसन, वैभव पंवार, प्रवीन रावत सहित दर्जनों कांग्रेसी मौजुद रहे।

https://youtu.be/LAgkxw3wT2U

यह खबर भी पढ़ें-रुद्रप्रयाग: दो साल से खस्ताहाल स्थिति में है डीएम कार्यालय की सड़क

संवाद365/बलवंत रावत

54627

You may also like