टिहरी: विधायक ने ली विकास कार्यों की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

September 29, 2020 | samvaad365

 टिहरी: देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी वे विभागों की समीक्षा बैठक लेते हुये पेयजल, सड़क, बिजली सहित तमाम विकास कार्यों की प्रगति जानी। इस मौके पर विधायक ने स्थानीय प्रशासन सहित समस्त विभागों के अधिकारियों को कहा कि उनकी विधानसभा में महीने भर के भीतर सभी कामों की प्रगति शत-प्रतिशत हो जानी चाहिए। लापरवाह अधिकारियों को भी उन्होंने चेताते हुये कहा कि जांच कर लापरवाही को अंजाम तक पहुंचाया जायेगा। उन्होंने विधानसभा के तहत जल जीवन मिशन में कामों को तेजी से अंजाम देने के निर्देश दिये। स्टीमेटों को त्वरित गति से पूरा करने को कहा। चौरास योजना को 136 एमएलडी तक विस्तारित करने के निर्देश देते हुये कहा कि इससे चौरास क्षेत्र में आने वाले पचास सालों तक पानी की कमी नहीं होगी। वहीं विधायक ने सीडीओ को बंदरों को भगाने वाली गन भी सौंपी इसका परीक्षण भी अब किया जाएगा।

यह खबर भी पढ़ें-40 साल का इन्तजार खत्म, आई.एम.ए. में प्रतीक्षित दो अण्डर पास का रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया शिलान्यास

संवाद365/बलवंत रावत 

54803

You may also like