गंगोलीहाट ब्लाक के जजोली गांव के शहीद का पार्थिव शरीर आज पहुंचा घर

January 4, 2019 | samvaad365

साल की पहली अत्यंत दुखद खबर  गंगोलीहाट(पिथौरागढ़) का एक और जवान हुआ शहीद… उत्तराखण्ड से जहाँ बीते वर्ष 2018 में 10 से ज्यादा जांबाज जवान शहीद हुए , वही फिर वर्ष 2019 के आरम्भ में ही एक जांबाज जवान के शहादत की खबर आयी है।

मूल रूप से गंगोलीहाट जिला  पिथौरागढ के निवासी असम राइफल्स के जवान गोपाल सिंह मेहरा नगालैंड में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए। शहादत की खबर घर पहुंचते ही परिवार और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी। उनका पार्थिव शरीर पहले तो बृहस्पतिवार शाम तक पहुचना था खराब मौसम के चलते शुक्रवार यानी आज पहुचा है पैतृक गांव पहुंचते ही घर मे मातम छाया हुआ है ,शाहिद की अंतिम यात्रा में वही हजारों लोग पहुचे हैं वही शहीद का  अंतिम संस्कार आज रामेश्वर घाट में हो होगया है वर्तमान में उनका परिवार रुद्रपुर के दिनेशपुर में रहता है , जिनके दो लड़की व एक लड़का है.

वहीं गंगोलीहाट क्षेत्रान्तर्गत  विगत दिनों नागालैंड मे श्ाहीद हुवे जवान श्री गोपाल सिंह s/o त्रिलोक सिंह उम्र 49 लगभग, निवासी जजौली पो0+थाना-गंगोलीहाट तह0 गंगोलीहाट(पिथौरागढ़)का पार्थिव श्ारीर समय लगभग1130 बजे उनके पैतृक निवास स्थान(जजौली) पंहुचा।तत्पश्चात् समय लगभग 1200 बजे उक्त जवान का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार हेतु रामेश्वर घाट हेतु रवाना हुवा।इस दौरान क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधि समेत (विद्यायक/पूर्व विद्यायक)/स्थानीय जनता/तहसील स्तर के अधिकारी/कर्मचारी आदि मौजूद रहे।

यह ख़बर भी पढ़े- बर्फीले हिल स्टेशन पर्यटकों को खींच रहे अपनी ओर तो वहीं माईनेस डिग्री में चल रहा कार्य

यह ख़बर भी पढ़े- विभिन्न ट्रेड यूनियनों ने देशव्यापी हड़ताल का किया ऐलान

पिथोरागढ़/मनोज चंद

 

29324

You may also like