मंत्रिमंडल की बैठक आज,कई भत्तों की स्वीकृति पर होगा निर्णय,और क्या कुछ होगा ख़ास पढ़े पूरी ख़बर

January 9, 2019 | samvaad365

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत 50 फीसदी एरियर की अवशेष राशि और भत्तों की स्वीकृति का निर्णय हो सकता है।

कैबिनेट प्रदेश की पहली अपार्टमेंट नीति का प्रस्ताव आ सकता है। आवास विभाग प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहा है। भूमि और संपत्तियों के नए सर्किल रेट का प्रस्ताव भी तैयार हो रहा है। यदि प्रस्ताव समय पर तैयार हो गया तो इसे कैबिनेट में लाया जा सकता है। होम स्टे योजना में बिजली और पानी में छूट देने की चर्चाओं के बीच सरकार कैबिनेट में प्रस्ताव ला सकती है। इसके अलावा कुछेक विभागों की सेवा नियमावली भी कैबिनेट में मंजूरी के लिए जाएगी।

कैबिनेट का इशारा होगा तो प्रस्ताव बैठक में प्रस्तुत हो जाएगा। इस संबंध में वित्त विभाग अपनी रिपोर्ट कैबिनेट को पहले प्रस्तुत कर चुका है। सूत्रों के मुताबिक, एरियर और भत्तों पर खर्च होने वाली राशि का वित्त विभाग ने प्रबंध कर लिया है।

यह ख़बर भी पढ़े- फिर बाहर आया बीजेपी का मी टू प्रकरण का जिन्न, बीजेपी के अन्य नेताओं पर भी गिरी गांज

यह ख़बर भी पढ़े- देहरादून में शुरू हुआ खेल महाकुंभ, सीएम रावत ने किया शुभारंभ

देहरादून/संध्या सेमवाल

 

29650

You may also like