केदारनाथ और बदरीनाथ का मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण, कार्यदाई संस्थाओं को कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश

May 5, 2022 | samvaad365

उत्तराखंड के मुख्य सचिव एसएस संधू आज गढ़वाल दौरे पर थे, जहां उन्होंने केदारनाथ धाम पहुच कर वहां चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। निर्माण कार्यो का जायजा लेने के दौरान मुख्य सचिव द्वारा कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि केदार पुरी में जो भी निर्माण कार्य किए जा रहे हैं उन कार्यों को गुणवत्ता के साथ शीघ्रता पूरा करना सुनिश्चित किया जाए, उन्हें संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि केदारनाथ में यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए विकसित करना है। निर्माण कार्य में तीर्थ पुरोहित के आवास भवन का निर्माण, चिकित्सालय कंट्रोल सेंटर ,संगम घाट, मंदिर समिति का प्रशासनिक भवन, यात्रियों की सुविधा के लिए रैन शैटर, आस्था पथ का निर्माण कार्य किया जा रहा है । मुख्य सचिव ने मंदाकिनी व सरस्वती नदी के दोनों और सुरक्षा को देखते हुए व्यवस्था बनाने को कहा। मुख्य सचिव के साथ पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर, जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग मयूर दीक्षित सहित संबंधित सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

संवाद 365, संदीप रावत

यह भी पढ़ें-टिहरी- आग लगाने वालों पर वन विभाग की कार्रवाई जारी, चंबा थाने में दर्ज कराया गया मुकदमा

75427

You may also like