देश में जारी है आचार संहिता, विकास कार्यो पर लगी रोक…

April 24, 2019 | samvaad365

आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण पूरे देश में विकास कार्य ठप हो रखे हैं। उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के चलते पांचों सीटों पर प्रथम चरण के चुनाव हो चुके हैं। आचार संहिता के कारण प्रदेश में भी विकास कार्य रुके हुए हैं। बर्फबारी और बारिश के कारण सड़कों का बुरा हाल है। ऐसे में राज्य सरकार के सामने चारधाम यात्रा को लेकर भी अटकले सामने आ रही हैं। ऑल वेदर रोड पर धूल ही धूल है और सड़के नालियों में तब्दील हो गई हैं। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा आदर्श आचार संहिता के दौरान बंद पड़े कार्यों को फिर से चालू करने के लिए निर्वाचन आयोग से अनुमति मांगी गई है।

सूबे के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि प्रदेश सरकार निर्वाचन आयोग के सम्पर्क में है। प्रदेश में विकास कार्यों को फिर से शुरू करने के लिए चुनाव आयोग से अनुमति मांगी जा रही है। उम्मीद है कि चुनाव आयोग द्वारा अनुमति दे दी जाएगी जिससे प्रदेश में जरूरी कार्य किए जा सकें।

बता दें कि प्रदेश को बारिश के मौसम के दौरान भारी नुकसान झेलना पड़ता हैं। जिससे बारिश के मौसम में विकास कार्य बंद हो जाते हैं। इस बार गर्मियों में भी बारिश होने के कारण सड़के खराब हो गई लेकिन सरकार के हाथ आचार संहिता से बंधे हुए हैं। सोचने वाला विषय यह है कि प्रदेश में चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है ऐसे में यात्रा को लेकर सरकार के सामने कितनी मुश्किलें सामने आ रही हैं। आदर्श आचार संहिता के चलते विकास कार्यों पर रोक लगी हुईं है। जिसको देखते हुए चुनाव आयोग से अनुमति मांग कर प्रदेश सरकार द्वारा एक नई दिशा में पहल की गई है।

यह खबर भी पढ़ें-चारधाम यात्रा में आ रही कई मुश्किलें, आरटीओ में स्टाफ की कमी

यह खबर भी पढ़ें-रोहित शेखर की पत्नी का कबूलनामा, खुद की पति की हत्या

देहरादून/कुलदीप

37094

You may also like