उत्तराखंड के पूर्व सीएम डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के नेतृत्व में किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने गन्ना मंत्री प्रकाश पंत से की भेंट

January 20, 2019 | samvaad365

उत्तराखंड के पूर्व सीएम डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के नेतृत्व में किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने गन्ना मंत्री प्रकाश पंत से भेंट की । प्रदेश के किसानों को चीनी मिलों द्वारा गन्ना के भुगतान न किये जाने को लेकर आज हरिद्वार सांसद डॉ निशंक  और गन्ना किसानो के प्रतिनिधि मंडल ने प्रकाश पंत के सामने अपना पक्ष रखा। डॉ निशंक ने वित् एवं गन्ना मंत्री प्रकाश पंत से हरिद्वार की निजी चीनी मिलों द्वारा लम्बे समय से किसानों का भुगतान न किए जाने व मिलों द्वारा अपेक्षित सहयोग ना मिलने के कारण किसानो को होने वाली परेशानियों के सम्बंध में अवगत कराया । डॉ निशंक ने कहा कि गन्ना किसानों की आय का एक मात्र स्रोत है। निजी चीनी मिलों द्वारा समय पर भुगतान न किए जाने से किसानों की आजीविका पर संकट बन जाता है। परिवार में शादी विवाह से लेकर बच्चों के पठन पाठन तक इसका व्यापक असर पड़ता है।

डॉ निशंक ने मंत्री प्रकाश पंत से आग्रह किया कि मिल मालिक सर्वप्रथम गन्ना किसानो का भुगतान करें इसके लिए चाहे सरकार को रिसीवर ही क्यों ना नियुक्त करना पड़े। डॉ निशंक ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने किसानो का सरचार्ज माफ़ किया। डॉ निशंक ने कहा कि मेरे मुख्यमंत्रित्व काल में भी 120 करोड़ का सरचार्ज माफ़ किया गया था । भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अंतिम क्षेत्र के व्यक्ति की भी चिंता की व किसानों के हितों के लिए ऐतिहासिक निर्णय लिए गए। बैठक के दौरान गन्ना मंत्री प्रकाश पंत ने डॉ निशंक को आश्वस्त किया कि जनवरी माह के अंत तक सभी किसानों को गन्ने का भुगतान कर दिया जाएगा, इसके लिए उत्तराखंड सरकार मिलों को Soft Loan देने जा रही है । एक लाख का ब्याज मुक्त ऋण भी किसानो को दिया जाएगा। वहीं कुछ मिलों पर सरकार ने रिसीवर बिठाकर सबसे पहले गन्ना किसानो का भुगतान करने का आदेश दिया है । डॉ निशंक के साथ भाजपा किसान मोर्चे के ज़िलाध्यक्ष सूर्यवीर मलिक, महामंत्री सत्वेंद्र प्रधान, विधायक श्री विनोद कंडारी, प्रशांत खरोला व अन्य किसान मौजूद थे।

यह खबर भी पढ़ें-चमोली में पर्यटन विभाग का ईको टूरिज्म प्रशिक्षण दल कुंवारी पास ट्रेक के लिए रवाना

यह खबर भी पढ़ें- नंदप्रयाग तेफना में सात दिवसीय दशोली गढ़ सांस्कृतिक विकास मेले का शुभारम्भ

देहरादून/काजल

30440

You may also like