धधकने लगे देवभूमि के जंगल, आबादी बाहुल्य क्षेत्रों में घुसने लगे जानवर…

May 8, 2019 | samvaad365

रुद्रप्रयाग: गर्मियों का मौसम आते ही उत्तराखंड के जंगल फिर से धधकने लगे है। जिससे जनता को तो तकलीफों का सामना करना पड़ रहा हैं, साथ ही जंगली जानवर भी परेशान नजर आ रहे है, जंगलों में आग लगने के कारण जंगली जानवर गांवों में घुसने लगते है, जिससे जान माल की क्षति पहुंचना स्वभाविक है।

मामला रुद्रप्रयाग जिले का है, जहां बुधवार सुबह दरमोला के जंगलों में आग लगने के कारण गुलदार गांव के एक घर में घुस गया। गुलदार के घर में घुसते ही लोग दहशत में आ गए, ग्रामीणों द्वारा गुलदार को घर में कैद कर दिया गया, तत्पश्चात ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को सूचित किया गया, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम द्वारा 5 घंटे बाद भी गुलदार का रेस्क्यू  नहीं कर पाई।

देवभूमि के जंगलों में आग लगने के कारण जहां आम जनता परेशान हैं, तो वही जंगली जानवर भी जान बचाने के लिए गांवों का रुख कर रहे हैं। रुद्रप्रयाग के दरमोला गांव के जंगलों में लगी आग के कारण एक गुलदार ने गांव का रुख किया, जिसके चलते गुलदार का पहला शिकार एक कुत्ता बन गया और गांव के एक घर में घुस गया।

जंगली जानवरों का ऐसे आबादी वाले क्षेत्रों में घुसना आम जनता के लिए परेशानी भरा है। हर साल उत्तराखंड के जंगलों में आग लगने के कारण जहां वन सम्पदा को भारी नुकसान पहुंचता है, तो वहीं जानवरों के गांवों में घुसने से ग्रामीणों पर खतरा मंडराता रहता है। ऐसे में प्रशासन चैन की नींद सोया हुआ है। अभी तक जंगलों को आग से बचने के लिए सरकार द्वारा कोई कार्य नहीं किया गया। हालांकि, वन विभाग द्वारा कोशिश की जाती है, फिर भी असफलता ही हाथ लगती है।

यह खबर भी पढ़ें-तेज रफ्तार के चलते, दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत… 

यह खबर भी पढ़ें-श्रद्धालु नहीं कर पाएंगे आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि के दर्शन…

संवाद365/कुलदीप 

 

37443

You may also like