हंगामेदार रहा बजट सत्र का आखिरी दिन, विपक्ष ने उठाया सीएम स्टिंग का मुद्दा

February 23, 2019 | samvaad365

उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र का आखिरी दिन काफी हंगामेदार रहा। सत्र शुरू होते ही विपक्ष ने सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत के परिवार के स्टिंग का मुद्दा उठाया और नियम 310 के तहत चर्चा की मांग की। मांग न स्वीकार होने पर विपक्ष ने वेल में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी शुरू कर दी। विपक्ष के सदस्य वेल में पहुंच गए और भ्रष्टाचार पर नियम 310 के तहत चर्चा करने की  मांग की.

कांग्रेसी विधायक हाल ही में चर्चा में रहे स्टिंग की सीबीआई से जांच करवाने की मांग कर रहे हैं। विपक्ष के सदस्यों ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार बढ़ रहा है। उपनेता करन महरा ने कहा, ‘सरकार जांच करवाए, स्टिंग की सीडी हम देंगे’. उन्होंने कहा कि पूर्व मुखयमंत्री हरीश रावत के स्टिंग की सीबीआई जांच हुई है।  विधायक चकराता प्रीतम सिह ने कहा वर्तमान में जो स्टिंग सामने आए हैं, उनकी भी सीबीआई जांच हो। उन्होंने पूछा कि इस मामले में अब तक सरकार ने क्या कदम उठाए हैं। इस मामले को लेकर विपक्ष के सदस्यों और संसदीय कार्य मंत्री प्रकाश पंत के बीच तीखी बहस हुई। हंगामे के बीच 10 मिनट से ज्यादा समय तक प्रश्नकाल रुका रहा।विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्ष की भ्रष्टाचार पर नियम 310 के तहत की मांग को ठुकरा दिया और नियम 58 के तहत सुनने पर सहमति दी. इसके बाद प्रश्नकाल शुरू हो पाया। उपनेता करन महरा और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और चकराता से विधायक प्रीतम सिंह ने कहा पूरे मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। वहीं सरकार की तरफ से संसदीय कार्यमंत्री प्रकाश पंत ने कहा कि विपक्ष के पास कोई सबूत नहीं है। वह भ्रामक बातें और अखबारों की कटिंग दिखाकर सरकार को बदनाम कर रहा है।

यह खबर भी पढ़ें-घाटी में मची हलचल, हुर्रियत नेताओं की गिरफ्तारी पर भड़की पूर्व सीएम मुफ्ती

यह खबर भी पढ़ें-पहाड़ का ये होनहार छात्र बना अंतरिक्ष वैज्ञानिक

देहरादून/काजल

32788

You may also like