हरिद्वार में महात्मा गांधी पर टिप्पणी करने वालों के खिलाफ निकाला गया पैदल मार्च

February 1, 2019 | samvaad365

कल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर आपत्तिजनक शब्द का उपयोग करने वाली संस्थाओं पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उत्तराखण्ड विकास मंच के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के संयोजन में धर्मनगरी हरिद्वार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अनुसरण कर पैदल मार्च निकालकर महात्मा गांधी के खिलाफ टिप्पणी करने वाले संगठनों पर देशद्रोह के मुक़दमे लगाने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया गया। साथ ही देश के प्रधानमंत्री से मांग की गई कि जो संस्थाएं और जो लोग शहीदों का अपमान करते हैं उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई प्राथमिकता के आधार पर होनी चाहिए।

इस अवसर पर उत्तराखंड विकास मंच के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि जो लोग महात्मा गांधी पर अपनी ओछी मानसिकता का परिचय देते हुए कृत कार्य कर रहे हैं और समाज में अशांति का प्रदूषण घोल रहे हैं उनके खिलाफ देशद्रोह के मुक़दमे दर्ज किए जाने चाहिए ताकि कोई भी इस प्रकार की घटना को दोहरा न सके। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय महात्मा गांधी ने हमें आजादी दी है, आज उनकी बदौलत हम आजादी के माहौल में अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं। उन्होनें कहा कि नई पीढ़ी को महात्मा गांधी को अपना आदर्श मानकर उनका अनुसरण करना चाहिये।

यह खबर भी पढ़ें-दम तोड़ रही है बागेश्वर जिला अस्पताल और ट्रामा सेंटर की स्वास्थ्य सेवाएं

यह खबर भी पढ़ें-हरिद्वार में मां मनसा देवी मंदिर के पास की पहाड़ी में आग लगने से हड़कंप

हरिद्वार/नरेश तोमर

31421

You may also like