सरेआम उड़ाई जा रही है आचार संहिता के नियमों की धज्जियां

March 16, 2019 | samvaad365

बागेश्वर शहर में आचार संहिता नियमों का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। चुनाव आयोग का कोई डर नहीं दिखता यंहा कहने को कुछ दिन पूर्व निर्वाचन विभाग ने आचार संहिता लागू होने के बाद तुरंत शहर में जोरशोर से प्रचार सामग्री हटाने का काम शुरु किया था, लेकिन अब भी कई स्थानों पर केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को दिखाते हुए बड़े-बड़े होर्डिंगफ्लैक्स लटके हुए हैं। शहर के बीचोंबीच जिला अस्पताल परिसर सहित अन्य स्थानों पर अब भी चस्पा प्रचार सामग्री आचार संहिता का कड़ाई से पालन करवाने की पोल खुलते हुए नजर आ रही है। अब देखना दिलचस्प होगा ज़िला निवार्चन कब इस पर कार्यवाही करता है।

वहीं नोडल अधिकारी का कहना है। शहर में कुछ ऊंचाई में लगे फ्लैक्स बोर्ड्स यूनिपोल फ्लैक्स हटाने में दिक्कत हो रही है। लिफ्ट मशीन के जरिये इन्हें हटाया जाएगा हालांकि उन्होंने तत्काल प्रचार सामग्री हटाने की बात कही।

यह खबर भी पढ़ें-लोक सभा चुनावों के बीच सरकारी तंत्र की लापरवाही

यह खबर भी पढ़ें-रुड़की में वृद्ध का शव मिलने से सनसनी

बागेश्वर/हिमांशु गढ़िया

33391

You may also like