शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए मसूरी नगर पालिका ने निकाला ये नया उपाय

January 5, 2019 | samvaad365

मसूरी नगर पालिका ने शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए एक नया उपाए निकाला है. नगर पालिका ने शहर की तमाम सड़कों में खड़ी पुरानी गाड़ियों, मोटर साइकिलों, स्कूटरों, स्कुटियों पर कार्यवाही करना शुरू कर दिया.

नगर पालिका की टीम शहर में खड़ी पुरानी गाड़ियों को उठाकर टिहरी बायपास रोड पर ले जा रही है. जिस से सड़कों की स्थिति भी दुरस्त हो सके और आने जाने वाले लोगों को भी कोई परेशानी न हो हालाँकि वाहन स्वामी इसका विरोध करते नज़र आये.

इस पर नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा की शहर की व्यवस्था को सुधारने के लिए जो भी उचित कार्यवाही होगी की जाएगी साथ ही कहा की अगर कोई भी अव्यवास्थित ढंग से अपने मोटर वाहनों को सड़क किनारे खड़े करता है तो उसपर भी कार्यवाही की जाएगी.

यह ख़बर भी पढ़े- एशियन अवार्ड सौंदर्य प्रतियोगिता में नजर आएगी देवभूमि की ये बेटी…

यह ख़बर भी पढ़े- एन एच 74 भूमि मुआवजा घोटाले में बंद आरोपी उड़ा रहे वीआईपी टी्रटमेन्ट

मसूरी/राजवीर रौछेला

29370

You may also like