शहरी विकास विभाग में हुए 74 तबादलों पर रोक लगाने पर कांग्रेस का सरकार पर तंज

September 19, 2022 | samvaad365

शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा कुछ वक्त पहले शहरी विकास विभाग में लगभग 74 तबादले किए गए थे , वहीं मुख्यमंत्री के संज्ञान में यह बात आने के बाद इन सभी तबादलों पर रोक लगा दी गई है.

बता दें इस वक्त तबादला सत्र शून्य चल रहा है जिसका साफ तौर पर मतलब है कि इस बीच किसी भी विभाग से कोई भी तबादले नहीं किए जा सकते जबकि शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल जो कि इस वक्त सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की जानकारी साझा करने के लिए जर्मनी दौरे पर हैं उनके द्वारा विदेश जाने से पहले यह 74 तबादले किए गए थे.

अब विपक्ष पार्टी कांग्रेस इस मामले को लेकर सरकार पर तंज कसती नजर आ रही है , कांग्रेस के अनुसार जब पूरा प्रदेश तमाम भर्तियों में हुए घपलों से जूझ रहा है और यदि विधानसभा नियुक्तियों की बात की जाए तो कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल द्वारा ही ये नियुक्तियां करवाई गई हैं तो इस बीच विदेश दौरा करना किस प्रकार से सही है.

कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी का यह भी आरोप है कि मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने नियुक्तियां करवाए जाने के दौरान जो पैसा कमाया है उसको ठिकाने लगाने के लिए मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल जर्मनी गए हैं.

वहीं भाजपा प्रवक्ता विनय गोयल का कहना है कि मंत्रियों द्वारा अपने मंत्रालय के अधीन आने वाले विभागों में तबादले व स्थानांतरण किए जा सकते हैं , जबकि यदि मुख्यमंत्री को इस मामले में कोई त्रुटि नजर आती है तो मुख्यमंत्री द्वारा बाकी मंत्रियों के फैसले पर रोक लगाई जा सकती है , आगे विनय गोयल का कहना है कि क्या पूरा मामला था वह मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल के विदेश दौरे से वापस आने के पश्चात ही सामने आ पाएगा.

भाजपा के इस बयान से ये कहीं भी साबित नही होता कि मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल द्वारा किए गए यह तबादले किस प्रकार से सही थे , जिस प्रकार का माहोल इस वक्त प्रदेश में है वह कहीं न कहीं मंत्री महोदय को सवालों के घेरे में खड़ा करता है.

(संवाद 365, संदीप रावत)

ये भी पढ़ें:  पोखरी- हिमवंत कवि चंद्र कुंवर बर्त्वाल स्मृति मेले में खिली जनता के चेहरों की मुस्कराहट!

81406

You may also like