हरिद्वार पहुंचे उत्तराखंड शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय, किसान बिल पर दिया बयान

September 26, 2020 | samvaad365

हरिद्वार: उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविन्द पांडेय आज हरिद्वार पहुंचे प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बताया की किसानों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए संसद के समक्ष तीन बिल (विधेयक) पास किये गए हैं,सरकार किसानों के हित में तीन विधेयक लेकर आई है, इन विधेयकों को कृषि क्षेत्र में निवेश बढ़ाने के लिए लाया गया है।  लेकिन अब इस पर राजनीति की जा रही है, अध्यादेशों से किसानों को बहुत फायदा मिलेगा। ये तीनों अध्यादेश बहुत दूर-दृष्टि वाले हैं। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से पहले इन विधेयकों का समर्थन किया जा रहा था, लेकिन अब इस पर राजनीति की जा रही है। कांग्रेस पार्टी का केवल एक काम है और वह है झूठ बोलना।

उन्होंने कहा कि इन बिलों के पारित हो जाने के बाद बिचौलियों की भूमिका खत्म हो गई है। यही वजह है कि कांग्रेस और कुछ संगठनों से मिलकर हंगामा खड़ा कर रहे हैं। किसान किसी भी बाजार समिति में जाकर अपना उत्पाद बेच सकता है। कृषि उपज व्यापार एवं वाणिज्य (संवर्धन एवं सरलीकरण) विधेयक के पास होने से अब किसान किसी भी बाजार समिति में जाकर अपना उत्पाद बेच सकते हैं। वे किसी भी बाजार समिति से जाकर उत्पाद खरीद सकते हैं। इससे बाजार समितियों की मनमानी खत्म हो जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि कीमत आश्वासन और कृषि सेवा कर करार विधेयक के पास होने से किसान फसल बोने के साथ ही व्यापारी के साथ करार कर सकेगा। इसका फायदा यह भी है कि फसल तैयार होने पर यदि करार के मूल्य से बाजार मूल्य अधिक है तो किसान को अधिकतम मूल्य ही प्राप्त होगा, और किसान कहीं भी ऊँची कीमत पर अपना माल बेच सकता है।

यह खबर भी पढ़ें-नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत राज्य में तैयार 08 सीवरेज शोधन संयत्र का लोकार्पण करेंगे पीएम – सीएम रावत

संवाद365/नरेश तोमर  

54710

You may also like