उत्तराखंड क्रांति दल ने सभी जिलों में पीएम मोदी के दौरे का काले झंडे एवं काले गुब्बारे उड़ा कर विरोध जताया

December 4, 2021 | samvaad365

आज उत्तराखंड क्रांति दल युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में समस्त जिलों में युवा प्रकोष्ठ द्वारा देश के प्रधानमंत्री के कोरोना के बीच उत्तराखंड के दौरे को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया, उक्रांद का साफ तौर पर कहना था कि  एक ओर जहां देश कोरोना त्रासदी से नहीं उबर पाया वही दूसरी ओर अपने कार्यकर्ताओं को एक लाख की भीड़ का टार्गेट देकर भीड़ जुटाना इनकी मूर्खता को दर्शाता है । उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय कार्यालय देहरादून से सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता विरोध रैली में शामिल होकर कार्यक्रम स्थल की ओर चले जिसमें सभी ने सांकेतिक विरोध के रूप में काले झंडे एवं काले गुब्बारे उड़ा कर विरोध प्रकट किया ।

 

दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने कहा कि राज्य बने 1 वर्षों के पश्चात भी आज भी उत्तराखंड अपने मूल मुद्दों के लिए धरातल पर संघर्षरत है, आज भी राज्य की जनता मूलभूत मुद्दो से कोषों दूर है,जो सपने राज्य के मूल निवासियों ने देखे थे, इसका एकमात्र कारण राष्ट्रीय पार्टियां हैं आज चाहे बात गैरसैण राजधानी की करें, मूल निवास की करें, भू कानून की बात करें, सभी क्षेत्रों में राष्ट्रीय पार्टियों ने उत्तराखंड को बारी बारी से लूटने का कार्य किया है, बहरी पूंजीपतियों को यहां पर बढ़ावा दिया जा रहा है, राज्य को बनाने में उत्तराखंड क्रांति दल का अमूल्य योगदान रहा है एवं 42 लोगों ने अपनी शहादत दी तथा लम्बे संघर्षों के पश्चात हमें उत्तराखंड राज्य मिला, आज प्रदेश में बेरोजगारी दर अन्य पर्वतीय राज्यों की तुलना में उच्च है, तथा यहां राज्य सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार के स्थान पर नशा परोसा जा रहा है, इसका एकमात्र कारण राष्ट्रीय पार्टियों की राज्य विरोधी नीतियां जिम्मेदार है, उक्रांद युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि अब समय आ चुका है की यह लड़ाई उत्तराखंड क्रांति दल जीत कर ही प्रदेश को संपन्न बनाएगा एवं राज्य के संसाधनों पर राज्य के मूल निवासियों का हक दिला कर रहेगा ।

उक्रांद कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन मे तख्तियों एवं काले झंडे में पहाड़ के मूलभूत बिंदुओं को इंगित किया गया था, सैकड़ों संख्या में उपस्थित दल के कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा जबरन गिरफ्तार किया गया और प्रेम नगर थाने में ले जाया गया गिरफ्तार होने वालों में युवाओं उक्रांद के केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट एवं वीरेंद्र सिंह रावत प्रीति थपलियाल, किरण रावत, प्रेम पडीयार सूरवीर सिंह नेगी, गीता बिष्ट, जय प्रकाश उपाध्याय, लताफत हुसैन, प्रवीण रमोला, विनीत सकलानी, कमल कांत, सुलोचना ईस्टवाल, मोहन अस्वाल, संजय बहुगुणा, जितेंद्र पवार, सुमित राणा, जितेंद्र, मुकेश कुंद्रा के साथ-साथ सैकड़ों को गिरफ्तार किया गया एवं निजी मुचलके पर रिहा किया गया दल के केंद्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ राजेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि राज्य के मूलभूत मुद्दों पर यह लड़ाई निरंतर जारी रहेगी इससे पूर्व बैरिकेडिंग लगाकर उक्रांद के कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया गया एवं वहां पर कार्यकर्ताओं द्वारा आकाश में काले गुब्बारे उड़ाकर विरोध प्रदर्शन दर्ज किए गए, जिसमें दल के सदस्यों ने अपने विचार रखे एवं इस दशा के लिए राष्ट्रीय दलों को जिम्मेदार ठहराया ।कार्यक्रम में दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी, केंद्रीय महामंत्री बहादुर सिंह रावत, जय प्रकाश उपाध्याय, प्रीति थपलियाल, किशन मेहता, राजेश्वरी रावत, गीता बिष्ट, मोहन अस्वाल,अशोक नेगी, गणेश काला, विजय बौडाई, मीनाक्षी सिंह, किरन रावत, मुकेश कुंद्रा, सुलोचना इष्टवाल, शांति भट्ट, अशोक नेगी, अनिल डोभाल, संजय बहुगुणा आदि मौजूद रहे ।

69766

You may also like