उत्तराखंड पावर कॉपोरेशन के विद्युत वितरण खण्ड पिथौरागढ़ को सरकारी महकमों से वसुलनी है 5 करोड़ की धनराशि

February 14, 2019 | samvaad365

उत्तराखंड पावर कापोरेशन के विद्युत वितरण खण्ड पिथौरागढ़ को सरकारी महकमों से ही 5 करोड़ की धनराशि वसूलनी है। इसके लिये विभाग ने इन सभी बकायदार विभागों को नोटिस जारी किये है। सभी विभाग 15 फरवरी तक अपना बकाया जमा कर दें। नही तो विभाग विघुत कनेक्शन विच्छेदन की कार्यवाही करेगा।

विधुत वितरण खण्ड के अधिशासी अभियन्ता का कहना है कि  साल भर इस खण्ड मे 26 करोड़ रुपये वसूली का लक्ष्य है। जिसके सापेक्ष अभी तक 21 करोड़ के करीब वसूली की गई है।  जनवरी महिने मे 2.80 करोड़ के लक्ष्य के सापेक्ष 2.75 करोड़ की वसूली की गई है। जिन विभागों मे सबसे ज्यादा देनदारी है उनमें एयरपोर्ट- 5 लाख, सर्किट हाउस- 3.5 लाख, स्वास्थ विभाग-28 लाख, शिक्षा विभाग- 24 लाख और बीएसएनएल 4.5 लाख प्रमुख है। विभाग द्वारा इस सभी बकायदारों को नोटिस जारी कर विधुत बिल जमा करने को कहा गया है।

यह खबर भी पढ़ें-उरी के बाद सेना पर सबसे बड़ा आतंकी हमला 13 जवान शहीद

यह खबर भी पढ़ें-दिल्ली में मैक्स हॉस्पिटल साकेत के द्वारा लगाया गया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

पिथौरागढ़/मनोज चंद

32461

You may also like