उत्तराखंड: लोकसभा चुनावों के लिए इन भाजपा प्रत्याशियों के टिकट हुए फाइनल

March 22, 2019 | samvaad365

लोकसभा चुनावों के लिए उत्तराखंड बीजेपी ने अपने पांच उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। राज्य की पांच लोकसभा सीटों के लिए बीजेपी ने हरिद्वार सीट से पूर्व सीएम डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, अल्मोड़ा से अजय टम्टा, टिहरी से माला राज्यलक्ष्मी शाह, पौड़ी सीट पर राष्ट्रीय सचिव तीरथ सिंह रावत और नैनीताल सीट पर प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट को प्रत्याशी बनाया के रुप में खड़ा किया है।

वहीं भाजपा के प्रांतीय नेतृत्व की ओर से राज्य में तीन दौर के सर्वे के बाद प्रत्याशियों का पैनल 15 मार्च को केंद्रीय नेतृत्व को सौंप दिया था। इसमें 17 संभावित दावेदारों के नाम थे। जिसमें से इन पांच नामों को फाइनल किया गया। आपको बता दें कि हरिद्वार सीट से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक, अल्मोड़ा से  अजय टम्टा और टिहरी से माला राज्य लक्ष्मी वर्तमान समय में इन्हीं सीटों से सांसद भी हैं।

यह खबर भी पढ़ें-दक्षिण भारत में उत्तराखंड महासंघ के होली मिलन समारोह की धूम

यह खबर भी पढ़ें-एडवोकेट संजय शर्मा ने दिव्यांग बच्चों के साथ खेली होली

देहरादून/काजल

33620

You may also like